दुर्ग में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद; बिना नंबर की गाड़ी में 3 बोरी गांजा का कर रहे थे तस्करी… 70 KG मादक प्रदार्थ जब्त… लाखों में है इनकी कीमत; पढ़िए ये खबर

  • दुर्ग SP ने दिए थे वाहन चेकिंग के निर्देश
  • 3 प्लास्टिक की बोरी लेकर आ रहे थे आरोपी
  • गाड़ी, कैश और गांजा मिलाकर करीब 10 लाख का सामान जब्त

दुर्ग। नशे के सौदागरों के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने दो और आरोपियों को अरेस्ट किया है। पदमनाभपुर पुलिस और दुर्ग अनुविभाग AD टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए होली त्यौहार के दौरान वाहन चेकिंग बिना नंबर वाहन में गांजा की तस्करी करते दो बदमाश गिरफ्तार किया है।

दुर्ग SP ने दिए थे वाहन चेकिंग के निर्देश
पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर सर्व थाना प्रभारी / चौकी प्रभारियों को सघन वाहन चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव (रा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग बैंकर वैभव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पदमनाभपुर के नेतृत्व में थाना पदमनाभपुर पुलिस एवं दुर्ग अनुविभाग की एडी टीम द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर वाहन चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मातृछाया फेस-2 धनोरा के पास रोड में वाहन चेकिंग दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबर की एक्टीवा वाहन में दो व्यक्ति आ रहे थे।

3 प्लास्टिक की बोरी लेकर आ रहे थे आरोपी
चालक के सामने दो भरी हुई प्लास्टिक की बोरी तथा गाड़ी के पीछे बैठा व्यक्ति एक भरी हुई प्लास्टिक बोरी पकड़कर बैठा हुआ था। जिसे चेक करने पर सभी प्लास्टिक बोरी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन कुल 70.25 किलोग्राम व नगदी रकम 21000 रू और बिना नंबर की एक्टीवा वाहन जुमला कीमती 9,70,000 रू को आरोपी जितेन्द्र साहू, निवासी तालपुरी परिजात कालोनी और श्रीकांत निवासी, निवासी रुआबाधा आजाद चौक को तस्करी करते पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक कस्टडी में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पदमनाभपुर निरीक्षक राजीव तिवारी, सउनि गंगा प्रसाद श्रीवास, आरक्षक पूरन सार्वा, योगेन्द्र चंद्राकर, देवेन्द्र राजपूत, एमन मधुकर शरद राजपूत, दीपक मानिकपुरी, पी संतोष एवं दुर्ग अनुविभाग की ए0डी0 टीम के आरक्षक किशोर सोनी, जावेद खान, कमलेश यादव, भरथरी निषाद, गौर सिंह, प्रशांत पाटनकर, पीटर, नासिर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग