भिलाई। भिलाई में चोरी के मामले में 3 नाबालिग गिरफ्तार हुए है। दरहसल ट्रेडर्स की दुकान में चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। सुपेला पुलिस ने बताया कि पंकज अग्रवाल नामक व्यक्ति का अग्रवाल ट्रेडर्स के नाम से मटन मार्केट गुरुद्वारा मार्केट के पास प्लास्टिक की दुकान है। जहां से ताला तोड़कर अज्ञात ने गल्ले से 70 हजार पार किया था। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु किया और तीन नाबालिग को पकड़ा गया है। आरोपियों ने दुकान का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। सभी आरोपी चोरी के पैसो से महंगा मोबाईल, जूते, घड़ी व अन्य सामाग्री खरीदते थे। आरोपियों के पास से नगदी एवं मोबाईल व अन्य सामाग्री कुल कीमती 50,000 रूपये जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार, पंकज अग्रवाल निवासी वेंटकेश्वर टाॅकिज के पीछे सुपेला ने दिनांक 11.07.2023 को थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका गणेश मार्केट सुपेला स्थित प्लास्टिक की दुकान है। दिनांक 10-11.07.2023 की दरमियान रात प्रार्थी दुकान का किराया देने का पैसा अपने गल्ले में रख कर शटर लगाकर ताला बंद कर रात्रि में अपने घर चला गया था। सुबह आकर देखा तो उसके दुकान की शटर का ताला टूटा हुआ था एवं गल्ले में रखा नगदी रकम करीब 70,000 रूपये किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थी के दुकान के आस-पास के लोगो से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरे खंगाला गया। हुलिया के आधार पर संदेहियो को उठाया गया और पूछताछ किया गया। विधि से संघर्षरत बालको ने पहले तो ना नुकुर करते रहे किन्तु अंततः अपना जुर्म स्वीकारते हुए चोरी की गई नगदी रकम को बटवारा करना एवं उसी पैसे से महंगी-महंगी सामान जैसे मोबाईल, घड़ी, जूते, पकड़े आदि खरीदी कर कुछ पैसे खर्च करना बताये। विधि से संघर्षरत बालको से 34,000 रूपये नगदी व अन्य सामाग्री जब्त किया गया। विधि से संघर्षरत बालको को विधिवत परिरुद्ध कर न्यायालय भेजा गया। नाबालिक बालको के द्वारा पूर्व में भी कई बड़ी चोरी की वारदातो को दे चुका है अंजाम। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि रजनीकांत दीवान, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक रवि कुमार, सुरेन्द्र पटेल, सूर्यप्रताप सिंह, श्याम जी मिश्रा का विशेष योगदान रहा।


