पार्षद विनोद सिंह क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े: बनाए गए वेटरनेस क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन…कार्यकारिणी का भी किया ऐलान

भिलाई। नगर निगम भिलाई के वार्ड-42 गौतमनगर खुर्सीपार के पार्षद विनोद सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। विनोद सिंह क्रिकेट ऐसोसिएशन से जुड़ गए हैं। दुर्ग जिला वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीवीसीए)के चेयरमैन पद पर समाजसेवी पार्षद विनोद सिंह को नियुक्त किया गया है। एसोसिएशन के सचिव बी. सुग्रीव ने बताया कि, खिलाड़ियों की सहमति से एसोसिएशन के नई समिति का गठन किया गया है। खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य उपलब्ध कराने व सुविधाओं में इजाफा के उद्देश्य से नई समिति के पदाधिकारियों को समिति मे शामिल किया गया है एसोसिएशन के चेयरमैन विनोद सिंह ने बताया कि एसोसिएशन में संरक्षक के पद पर अजय विलियम, डी.अमर सिंह, अध्यक्ष का दायित्व गौरव सिंघल सचिव बी.सुग्रीव सह सचिव विवेक अरोड़ा, कोषाध्यक्ष रंजीत साहनी उपाध्यक्ष के पद पर अनिल सिंह, व धनंजय सिंह तथा . कार्यसमिति में फिलहाल समीर दास व सूरज पूंजी को शामिल किया गया है।