दुर्ग निगम कमिश्नर का अतिक्रमण के खिलाफ बिग एक्शन; चोरी का सामान खरीदने की शिकायत पर कबाड़ी दुकान में भी दी दबिश… हजारों रुपए का लगाया जुर्माना… CSP वैभव वेंकर भी थे कारवाई में शामिल; पढ़िए

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम और पुलिस ने शुक्रवार को दुर्ग में अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। दुर्ग निगम आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में एवं सीएसपी वैभव वेंकर, सिटी कोतवाली टीआई एस. एन. सिंह के मौजूदगी में टीम घर संसार के बाजू में ट्रेड फुटवियर के दुकान पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पहुंचे।

कबाड़ी दुकान में कार्रवाई
आयुक्त आईएएस के निर्देश पर दस्तावेजों का परीक्षण किया गया उनके द्वारा दस्तावेजों में कमी पाई गई जिसे आज तक प्रस्तुत किए जाने के निवेदन पर कार्यवाही आज तक के लिए स्थगित की गई। साथ ही आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने लुचकी तालाब के पास शोएब खान एवं नदीम खान के कबाड़ी स्थित दुकान में शिकायत के आधार पर दबिश दी गई।

दुकान में जड़ दिया गया ताला
दुकान में गंदगी फैलाने एवं कबाड़ी सामान को अनाधिकृत रूप से बाहर रखने पर 6000 का जुर्माना लगाया गया है। दुकान संचालक से निगम द्वारा दस्तावेज दिखाने कहा गया जिसपर दुकानदार द्वारा एक दिन का समय मांगा गया। उक्त दुकान में नगर निगम एवं दुकान संचालक द्वारा दोनों की सहमति से ताला लगाया गया।

चोरी का सामान खरीदने की मिली थी शिकायत
कार्यवाही के दौरान नदीम कबाड़ी की दुकान पर भी कार्रवाई पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा की गई चोरी का सामान खरीदी करने की शिकायत प्राप्त होने पर सीएसपी वैभव वेंकर द्वारा दुकान में कार्यवाही की गई एवं दुकान संचालक एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से ताला लगाया गया।

कार्रवाई के दौरान सीएसपी वैभव वेंकर, सिटी कोतवाली टीआई एस. एन. सिंह, भवन अधिकारी गिरीश दीवान बाजार अधिकारी जावेद अली अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,थानसिंग यादव, एवं ईस्वर वर्मा,शशिकांत यादव,मनोहर गोस्वामी सहित दुर्ग थाना पुलिस व अन्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग