छत्तीसगढ़ में 1 और जवान शहीद: नक्सलियों ने प्लांट कर रखा था IED… सर्चिंग के दौरान एक जवान का पैर विस्फोटक के ऊपर आया; जबरदस्त धमाका… मौके पर जवान ने तोड़ा दम; कल सुकमा में 3 जवान हुए थे शहीद; राजनांदगाव में भी 2…

  • सर्चिंग पर निकली थी CAF और DRG की सयुंक्त टीम
  • IED ब्लास्ट में CAF के प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा हुए शहीद
  • पार्थिव देह को उनके गृहगांव जशपुर के बाम्हनपुरा रवाना किया जाएगा
  • कल सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ 3 जवान हुए थे शहीद
  • राजनांदगाव में भी 2 जवानों को नक्सलियों के उतारा था मौत के घाट

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में एक और जवान की शहीद होने की खबर सामने आ रही है। ये दुखद घटना नारायणपुर जिले में हुई है। बताया जा रहा है कि, IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान संजय लकड़ा जशपुर जिले के रहने वाले के रूप में हुई है। वे नारायणपुर जिले में CAF (छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स) की 16वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पोस्टेड थे।

नक्सल प्रभावित ओरछा के बटुम इलाके में CAF, DRG की संयुक्त टीम नक्सल ऑपरेशन पर निकली हुई थी। यहां नक्सलियों ने जवानों को क्षति पहुंचाने पहले से ही IED प्लांट कर रखा था। जब सर्चिंग करते हुई जवानों की टीम इलाके में पहुंची तो संजय लकड़ा का पैर IED पर आ गया। जिससे जोर का घमाका हुआ। ब्लास्ट के बाद जवान संजय लकड़ा मौके पर ही शहीद हो गए। घटना के बाद साथी जवानों ने मौके से शव को ओरछा कैंप लाया। फिर वहां से नारायणपुर हेडक्वार्टर लाया गया।

ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि, यहां जवान को अंतिम विदाई देने के बाद उनके पार्थिव देह को उनके गृहगांव जशपुर के बाम्हनपुरा रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, माओवादियों की खिलाफ ऑपरेशन जारी है। घटना नारायणपुर जिले के ओरछा थाना इलाके का है।

कल सुकमा में 3 जवान हुए थे शहीद

एक दिन पहले नक्सलियों ने सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा और कुंदेड़ के बीच जवानों को एंबुश में फंसाया था। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब 1 घंटे तक मुठभेड़ चली। हालांकि, नक्सलियों की गोली लगने से DRG के तीन जवान शहीद हो गए थे। पुलिस ने दावा किया था कि, जवानों ने इस मुठभेड़ में 5 से 6 नक्सलियों को भी ढेर किया है।

हफ्ते भर पहले राजनांदगाव में 2 जवान शहीद

20 फरवरी को राजनांदगांव जिले बॉर्डर गश्त पर गये दो जवान नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। जिले के बोरतलाब के पास सुबह 5 से 6 बजे के बीच महाराष्ट्र बार्डर के पास ड्यूटी पर तैनात जिला बल के हवालदार राजेश सिंह और ललित कुमार समर्थ आरक्षक सीएएफ बिना हथियार के बॉर्डर गश्त पर गये थे। राजनांदगांव जिला पुलिस के पुख्ता सूत्रो के के अनुसार, इसी दौरान 8 से 10 हथियारबंद नक्सलियो ने जवानों को गोली मारकर फरार हो गए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...