रायपुर। छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पत्रकारों की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठ रहे है। सरकार से पत्रकार कानून लागू करने की मांग की जा रही है। इसी बीच गरियाबंद पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार सुरक्षा कानून के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मार्च 2026 तक प्रदेश को नक्सलवाद मुक्त करने की बात भी कही है।

जब मुख्यमंत्री से पूछा गया की कब तक कानून लागू किया जाएगा? इस सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह बीजापुर मामले में हमने तुरंत कार्रवाई की है उसे पूरे देश ने देखा है, सरकार पत्रकारों के साथ है। गरियाबंद में सीएम ने 338 कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन भी किया। इसके अलावा देवभोग में झाखरपारा मार्ग पर 36 गांव जाने वाले मार्ग में बेलाट नाला पर पूल निर्माण करने का भी ऐलान किया है। सीएम साय ने यह भी घोषणा की कि किडनी पीड़ितों के गांव सुपबेड़ा मामले में भी जल्द विशेषज्ञों से संपर्क कर मामले का रिसर्च करवाएंगे।

छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग लंबे समय से हो रही है, लेकिन यह अब तक सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रहा है। जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि ‘हर बार इस कानून पर चर्चा होती है, लेकिन इसे लागू क्यों नहीं किया जाता?’ तो उन्होंने कहा, ‘आप हमारी सरकार के कार्यों का विश्लेषण कर सकते हैं, लेकिन हमारी मंशा स्पष्ट है।’
