CG – भाजपा ने गुपचुप बेचने वाली महिला को बनाया प्रत्याशी, चायवाले को मिला है मेयर टिकट

CG

रायपुर। अकलतरा के वार्ड नंबर 11 से भाजपा ने एक गुपचुप बेचने वाली महिला संतोषी कैवर्त्य को अपना प्रत्याशी बनाया है. जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई तो बीजेपी के नेता उनके ठेले पर पहुंचे और उन्हें टिकट मिलने की बधाई दी, इस दौरान उन्होंने भी खुशी में सभी गोलगप्पे खिलाए.

दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले में आने वाली अकलतरा नगर पालिका परिषद के सभी वार्डों में बीजेपी ने टिकट वितरण कर दिए हैं, पार्टी ने अकलतरा के वार्ड नंबर 11 से संतोषी कैवर्त को पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया है, जो गोलगप्पे बेचती है. वह गोलगप्पे बेचने के साथ-साथ बीजेपी की सक्रिए कार्यकर्ता भी है, ऐसे में बीजेपी ने उन्हें पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया है. उन्हें टिकट मिलने के बाद से ही उनकी चर्चा अकलतरा से रायपुर तक हो रही है. क्योंकि वह वार्ड में बीजेपी की सक्रिए कार्यकर्ता मानी जाती थी, ऐसे में पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है.

जैसे ही बीजेपी के सीनियर नेताओं को इस बात की जानकारी मिली कि संतोषी कैवर्त को टिकट मिला है तो सब उनके ठेले पर पहुंच गए, जहां उन्होंने खुशी में सभी को गोलगप्पे खिलाए. बता दें कि छत्तीसगढ़ में गोलगप्पे को ‘गुपचुप’ भी कहा जाता है. बीजेपी नेताओं ने उन्हें टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की है और सभी ने उनके प्रचार में जुटने की बात कही है. बता दें कि अकलतरा नगर पालिका परिषद में भी बीजेपी पूरा जोर लगाती नजर आ रही है.

इससे पहले बीजेपी ने रायगढ़ नगर निगम में चाय बेचने वाले जीववर्धन चौहान महापौर का प्रत्याशी बनाया है, वह रायगढ़ में चाय की दुकाने चलाने के साथ-साथ बीजेपी के सक्रिए कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं, महापौर का टिकट मिलने से पहले वह अनुसूचित जाति इकाई के सचिव हैं, महापौर का टिकट मिलने के बाद से ही उनकी चाय और पान की दुकान रायगढ़ में फेमस हो गई है. छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में इन प्रत्याशियों की चर्चा जमकर हो रही है.