बिलासपुर। ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी रतनपुर में आज का दिन खास बन गया, जब बिलासपुर पुलिस अधीक्षक (SP) रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के रूप में प्रमोशन मिला। यह कोई आम प्रमोशन नहीं था। यह कार्यक्रम महामाया माता के दरबार में हुआ, जहां ADG (इंटेलिजेंस) अमित कुमार (भा.पु.से.) ने उन्हें बैच और स्टार पहनाकर सम्मानित किया। धार्मिक नगरी में पहली बार मां महामाया के साक्षी में पुलिस स्टार सेरेमनी हुआ.

रतनपुर की धरती ने पहली बार देखा जब किसी पुलिस अधिकारी का प्रमोशन सीधा महामाया मंदिर के प्रांगण में हुआ। मां महामाया के दर्शन और पूजन के बाद पूरे विधि-विधान से ADG अमित कुमार ने SSP रजनेश सिंह को बैच और स्टार पहनाए। इस ऐतिहासिक मौके पर रतनपुर के मंदिर परिसर में पुलिस अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अर्चना झा एवं (ASP) उद्यन बिहार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बने रजनेश सिंह को गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर एएसपी अर्चना झा ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की। पुलिस विभाग में इस नियुक्ति को लेकर हर्ष का माहौल है। इस समारोह में कोटा SDOP नुपूर उपाध्याय, थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान, महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा और रतनपुर पुलिस बल के कई अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
रतनपुर में बजी तालियां, SSP को मिलीं ढेरों बधाइयां
स्टार सेरेमनी खत्म होते ही रतनपुर में जश्न का माहौल बन गया। SSP बने रजनेश सिंह को मंदिर परिसर में अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और मां महामाया का आशीर्वाद लेकर उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभेच्छाएं प्रकट की।