भिलाई। कॉलेज छात्रा पर प्राण घातक हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है। अन्य युवक फरार बताये जा रहे हैं। भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि ग्राम अकलोरडीह के पास साइकिल से घर जा रही कॉलेज छात्रा शिवपुरी निवासी भारती साहू डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 में पढ़ाई करती है।


कार सवार युवकों ने जेक व राड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में छात्रा बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर डायल-112 की टीम पहुंची। छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां छात्रा की हालत गभीर बताई जा रही है। घटना मंगलवार शाम 4 बजे की है।छात्रा के पीछे-पीछे आरोपी शिवपुरी निवासी आरोपी करन देवांगन भी पहुंचा।

छात्रा के साइकिल के आगे कार लगा दिया। कार से उतरा और उसमे रखे जेक राड निकाला। सिर पर वार कर दिया। घटना के समय राहुल सिंग घटना के समय कार में बैठा था उसे हिरासत मे लिया गया है। वही करन मौके से फरार होने बताया गया है।

खबर है कि भारती साहू करन देवांगन से दोस्ती नहीं रखना चाहती थी लेकिन करन उससे दोस्ती रखने लगातार दवाव बना रहा था। छात्रा के नहीं मानने पर करन ने घटना को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया है।