बजट -2023 पर परिचर्चा: केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर भिलाई CA ब्रांच ने किया डिस्कशन… GST के प्रावधानों की भी जानकारी दी गई; पढ़िए

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई सीए ब्रांच द्वारा आज सीए भवन सिविक सेंटर में केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट -2023 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रत्यक्ष कर सहित जीएसटी के विशेषज्ञ वक्ताओं ने शिरकत कर बजट के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट के प्रावधानों और बदलाव की जानकारी उपस्थितजनों को दी।

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित प्रत्यक्ष कर मामलों के विशेषज्ञ सीए आरबी दोषी ने बजट के प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आम आदमी के लिए इस बजट में टैक्स में काफी अच्छे प्रावधान किये जिसके तहत अब उन्हें 7 लाख रूपये तक की आमदमी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित जीएसटी मामलों के विशेषज्ञ सीए भावेश मित्तल ने जीएसटी के प्रावधानों की जानकारी उपस्थितजनों को दी।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव एनएस यदु उपस्थित थे। सिकासा चेयरमेन सीए राहुल बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के यह बजट विशेष तौर पर मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देने पर ध्यान दिया गया है। साथ ही अन्य वर्गों का भी विशेष ध्यान रखते हुए कई प्रावधान किये गये हैं।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण ब्रांच चेयरमेन सीए प्रदीप पाल व संचालन सीए भावेश जैन ने किया और कार्यक्रम में आभार व्यक्त सीए पायल जैन ने किया । कार्यक्रम में क़रीब 250 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया जिसने से राजनांदगाँव से 50 से अधिक लोगो ने शिरकत की। इस दौरान मुख्य रूप से वाइस चेयरमेन सीए पायल जैन, कोषाध्यक्ष सीए अंकेश सिन्हा, सिकासा चेयरमेन सीए राहुल बत्रा, सीए शिवम चौधरी आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान! भिलाई आयुक्त के...

भिलाईनगर। नगर पालिका निगम भिलाई की टीम क्षेत्र में नियम विरुद्ध कार्य अथवा निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।...

मतदान एवं संगवारी मतदान केंद्रो, पिंक बूथ व्यवस्था का...

दुर्ग। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश पर नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार शहर क्षेत्र अंतर्गत मतदान...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने तेज...

दुर्ग। जैसे जैसे लोकतंत्र का महापर्व सात मई नजदीक आ रहा वैसे वैसे कांग्रेस के दुर्ग लोकसभा के युवा एवं कर्मठ प्रत्याशी राजेंद्र साहू...

दुर्ग में नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आ...

दुर्ग। दुर्ग जिले में एक बार फिर से दहेज़ प्रताड़ना का मामला सामने आया है। इस मामले में नवविवाहिता ने प्रताड़ित होकर फिनाईल पी...

ट्रेंडिंग