Bhilai Times

CM भूपेश बघेल ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा लेटर: देश में जनगणना जल्द करवाने की मांग; कहा- 2011 के बाद 2021 में जनगणना होना चाहिए था, पर अब तक नहीं हुई कोई पहल; पढ़िए पत्र

CM भूपेश बघेल ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा लेटर: देश में जनगणना जल्द करवाने की मांग; कहा- 2011 के बाद 2021 में जनगणना होना चाहिए था, पर अब तक नहीं हुई कोई पहल; पढ़िए पत्र

– जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायता मिलेगिओ सहायता: CM भूपेश
– जनगणना नहीं होने से वंचित लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है: CM भूपेश
– CM बघेल ने कहा कि, यह जनता के हित में होगा

रायपुर। देश में जनगणना जल्द करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है। CM भूपेश बघेल ने पत्र के जरिये PM मोदी से कहा है कि, 2011 के बाद 2021 में जनगणना होना चाहिए था, लेकिन दो साल बाद भी केंद्र सरकार की तरफ से जनगणना की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि, जनगणना नहीं होने से वंचित लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि कृपया केंद्र सरकार अपनी जवाबदारी निभाए और जल्द से जल्द जनगणना प्रारंभ करें, ताकि जिससे वंचित लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ में ज्यादा प्रतिशत मिल पाए।

मुख्यमंत्री ने PM मोदी को लेटर लिख कर, जनगणना के महत्व तथा गरीबों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए जनगणना कार्यक्रम हेतु शीघ्र ही तिथियों के निर्धारण हेतु अनुरोध किया है। ताकि जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायता मिल सके। CM बघेल ने कहा कि, यह जनता के हित में होगा।

पढ़िए पत्र :-


Related Articles