CM साय 70 लाख महिलाओं को देंगे तीजा का उपहार, जानिए कब आएगा महतारी वंदन योजना का पैसा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त 2 सितंबर को जारी करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व का उपहार देंगे। मुख्यमंत्री साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि जारी करेंगे।