क्या नंदिनी रोड में शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक महिलाओं के आने-जाने पर लग जाएगी पाबंदी…? पार्षद पीयूष ने मेयर नीरज को लिखा है खत

भिलाई। नंदिनी रोड स्थित शराब दुकान को हटाने के लिए स्थानीय लोगों व नंदनी रोड के व्यापारियों के द्वारा लगातार धरना व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कड़ी में कल पार्षद पीयूष मिश्रा ने महापौर को खुला पत्र लिखते हुए यह कहा था कि नंदी रोड स्थित शराब दुकान नगर निगम भिलाई क्षेत्र में होने से लोगों को काफी दिक्कतें हैं।

महापौर होने के नाते आप का यह कर्तव्य है कि यहां के स्थानीय लोगों की समस्या को समझते हुए इस शराब दुकान को हटाने के संबंध में आपके द्वारा कोई कदम उठाया जाना चाहिए और यदि यह शराब दुकान को आप नहीं हटा सकते हैं तो महिलाओं बच्चों सहित सब परिवार के लोगों का शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक इस मार्ग से आना जाना प्रतिबंधित करवा दें। ताकि महिलाओं और सभ्य परिवार के लोगों को बार-बार अपमानित ना होना पड़े।

इसी कड़ी में आज नंदनी रोड ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर जी परवानी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री श्री अजय भसीन जी तथा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के संभाग प्रभारी व भिलाई जिले के अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि हम सभी नंदनी रोड के व्यापारी इस शराब दुकान के कारण होने वाले रोज-रोज की घटनाओं से अत्यंत परेशान हो चुके हैं। हमारा व्यापार पूरी तरीके से खत्म हो गया है हमारे दुकान व प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों के साथ छीना झपटी घटना आये दिन हो रही है।

महिला ग्राहकों के साथ अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ की घटनाएं भी आम बात हो गयी है। अपराधिक पृष्ठभूमि के लोग इस शराब दुकान से शराब खरीद कर हमारे प्रतिष्ठानों के सामने ही शराब पीने लगते हैं। मना करने पर हम लोगों के साथ विवाद करते हैं। हम व्यापारी लोग हैं रोज रोज इन लोगों से विवाद नहीं कर सकते पुलिस भी मुख दर्शक बनकर देखने के अलावा कुछ नही कर पाती के व्यापारी व्यापार प्रभावित होने के कारण अपने बैंक का क़िस्त व लोन नही चुका पा रहे हैं।

हमारे सामने आजीविका का प्रश्न खड़ा हो चुका है इन सभी स्थितियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स हमारे धरना प्रदर्शन का समर्थन करें तथा प्रशासन से मध्यस्था व कर नंदनी रोड की दोनों शराब दुकान को हमें किसी स्थान पर स्थानांतरण करने का हल निकाले नंदनी रोड व्यापारी संघ की ऒर से सरमद इमाम प्रदेश मंत्री छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स व मनोहर कृष्णानी प्रभारी नंदनी रोड छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज नंदनी रोड ट्रेडर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जी पटेल सेक्टरी निर्मल जैन कोषाध्यक्ष अशोक जैन इन सभी के नेतृत्व में नंदनी रोड के सभी व्यापारियों ने दस्तखत कर यह पत्र भेजा है ज्ञात हो कि नंदनी रोड स्थित सराब दुकान के विरोध में पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में आसपास के 4 वार्डों के रहवासियों एवं नंदनी रोड के व्यापारियों ने मोर्चा खोला हुआ है लगभग 7 दिनों से पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में शराब दुकान के संबंध में धरना वह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।आज धरने स्थल पर व्यंगात्मक बैनर भी लगाए गए जो नंदी रोड मार्ग से आने जाने वाले लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा लोग गाड़ियां रोक रोक कर वहां लगे बैनर व फ्लैक्स को बड़े ध्यान से पढ़ रहे थे ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बिरनपुर हिंसा में CBI ने दर्ज की 12 लोगों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में भुवनेश्वर साहू की हत्या की जांच के लिए CBI ने FIR दर्ज कर लिया है। केंद्रीय...

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता की गला रेत...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर से नक्सलियों ने एक नेता की हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की...

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

ट्रेंडिंग