सरस्वती साइकिल योजना: दुर्ग निगम में 50 छात्राओं को सभापति राजेश यादव ने किया साइकिल वितरण…रिसाली निगम में भी मेयर शशि सिन्हा के उपस्थिति में 48 गर्ल स्टूडेंट्स को साइकिल बांटे गए; जानिए क्या है ये स्कीम

दुर्ग-रिसाली। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी योजना – सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत दुर्ग नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत दीपक नगर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और रिसाली निगम क्षेत्र अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रिसाली में अध्ययनरत गर्ल स्टूडेंट्स को साइकिल का निशुल्क वितरण किया गया।

सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है। साइकिल पाकर छात्राओं मैं काफी हर्ष एवं उत्साह का माहौल रहा। अब उन्हें विद्यालय आने जाने की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनका आवागमन सुगम बनेगा।

दुर्ग में 50 गर्ल स्टूडेंट्स को बांटे गए निशुल्क साइकिल
दुर्ग नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत दीपक नगर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल। सरस्वती साईकिल योजनांतर्गत नगर निगम के सभापति राजेश यादव ने 50 छात्राओं को साईकिल वितरण किया। खुश होकर सभी छात्राओ ने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल का आभार व्यक्त किया। सभापति राजेश यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है।

छात्राएं साइकिल पाकर बहुत खुश हुई। इनका कहना है इतनी दूर से आने जाने के लिए कोई साधन नही मिलता था।साइकिल मिलने से स्कूल आने में काफी सहूलियत होगी।समय की बचत होगी। जिससे हम और अधिक अच्छे से अध्ययन कर सकते है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद मीना सिंह एल्डरमैन अजय गुप्ता, प्राचार्या शेफाली सोनी, मीना पाल बिंदु राजपूत मंजू सोनी वंदना चौहान खुशबू साहू मौजूद रहें। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्या शेफाली सोनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

रिसाली निगम में भी 48 छात्राओं को वितरित किया गया फ्री साइकिल
रिसाली नगर निगम क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के कुल 48 छात्राओं को महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सदस्य एवं शिक्षा विभाग प्रभारी सनीर साहू, वार्ड 26 के पार्षद अनिल देशमुख, विद्यालय के प्राचार्य पी रमेश की उपस्थिति में साइकिल वितरित किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं मैं काफी हर्ष एवं उत्साह का माहौल रहा। अब उन्हें विद्यालय आने जाने की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनका आवागमन सुगम बनेगा।

रिसाली नगर पालिक निगम में कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साइकिल वितरण प्रभारी व्याख्याता श्यामा वर्मा एवं डिंपल, व्यायाम प्रशिक्षक जावेद कुरेशी एवं सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार यदु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मेनका श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग