Drug Peddler Arrested in Durg: दुर्ग-भिलाई में सब्जी के आड़ में बेचता था मादक प्रदार्थ, अरेस्ट… 100 से ज्यादा ब्राउन शुगर की पुड़िया जब्त, इतनी है कीमत; नशे के सौदागरों के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के वीवीआइपी जिले कहे जाने वाले दुर्ग में लगातार नशे का काम धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। चाहे वह गांजा, हुक्का बार हो या अन्य मादक पदार्थ की तस्करी हो। दुर्ग पुलिस भी “हारेगा नशा जीतेगा दुर्ग” अभियान के तहत इनके खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। आज एक ऐसा आरोपी पुलिस के हाथ लगा है जो सब्जी के नाम पर दुर्ग और भिलाई में ब्राउन शुगर बेचता था।

ताजा मामला दुर्ग के धमधा नाका में स्थित नया गंज मंडी का है। जहां एक व्यक्ति द्वारा सब्जी के आठ में ब्राउन शुगर का विक्रय किया जा रहा था पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यहां ड्रग्स बेचा जा रहा है पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर भेजा और आरोपी शंकर नगर दुर्ग निवासी ढालेश्वर साहू उर्फ चोपो को 114 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ हिरासत में लिया। एनडीपीएस एक्ट धारा 21 क, 27 के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। ड्रग्स की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार बताई जा रही है। यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

CSP वैभव बैंकर ने बताया कि, दुर्ग शहर में अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुस) द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग – बैंकर वैभव रमणलाल (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में दुर्ग सिविल टीम, थाना मोहन नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सत्त निगाह रखी जा रही थी।विशेष सुत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी तारतम्य में बुधवार दिनांक 25.04.2023 को सिविल टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि नया गंज मंडी धमधा नाका के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर अपने पास रखा है और उसे बेंच रहा है।

सूचना मिलने पर थाना मोहन नगर एवं दुर्ग सिविल टीम द्वारा नया गंजमंडी के पास घेराबंदी कर आरोपी ढालेश्वर साहू उर्फ चोपों को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से कुल 114 नग ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध मौके पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि किरेन्द्र सिंह, सउनि भीखम साहू, आरक्षक कांति शर्मा, सचिन सिंह एवं सिविल टीम से जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, थॉमसन पीटर, कमलेश यादव, गौर सिंह, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग