रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर ED ने बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने कहा है कि कुछ आपत्तिजनक रिकॉर्ड मिले हैं. कवासी लखमा के घर मारे गए छापे के बाद ED ने बड़ा खुलासा किया. नगद लेन-देन के सबूत के साथ कुछ आपत्तिजनक रिकॉर्ड भी मिलने का खुलासा अब किया गया है.

ईडी ने सोशल मीडिया पोस्ट X के जरिए बताया है कि कवासी लखमा के ठिकानों पर की गई ‘तलाशी अभियान में ईडी घोटाले की प्रासंगिक अवधि के दौरान कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने में सक्षम हो गया है. इसके अलावा, तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं, जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें आपत्तिजनक रिकॉर्ड हैं’.
