कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर फ्रॉड करने वाला आरोपी अरेस्ट: व्यापारी से 1 करोड़ की ठगी की… दुर्ग संभाग के इस जिले का मामला; ऐसे शातिर धोखेबाजों से रहे सावधान

छत्तीसगढ़ के व्यापारी ऐसे शातिर ठगों से सावधान रहें बिना जाचे किसी भी लोक लुभावने स्कीम के जरिए व्यापार करने से पहले कंपनी के संबंध में पूरी जानकारी जरूर ले: पुलिस

राजनांदगांव। दुर्ग संभाग में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर रकम दोगुना करने का झांसा देने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। दरहसल, राजनांदगांव के एडवांस इंटरनेशनल कंपनी में पार्टनर बनाकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर 1 करोड़ 5 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस के हाथ चढ़ गया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर की बिरगांव का निवासी है जो रायपुर में दफ्तर खोलकर व्यापारियों से ठगी कर रहा है.

पुलिस के अनुसार, डोंगरगांव निवासी कुशालचंद टावरी ने खुद के साथ धोखाधड़ी होने की शिकायत की। जिसमें उन्होंने बताया कि रायपुर निवासी यशवंत सिन्हा ने उन्हें अपनी कंपनी एडवांस इंटरनेशनल इंडिया में पार्टनर बनाने का झांसा दिया। कंपनी की पूरी जानकारी शेयर की और कुछ ही समय में रकम दोगुना हो जाने का लालच दिया। आरोपी यशवंत सिन्हा की बातों में आकर कुशालचंद ने उसे जनवरी 2022 में कंपनी की स्थापना के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपए अलग-अलग तारीखों को दिए। इसके बाद आरोपी ने लगातार अलग-अलग स्कीमों का झांसा देकर प्रार्थी से नगद और अकाउंट के जरिए पैसे लेता रहा
तब जाकर प्रार्थी को खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और कुशालचंद ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस टीम ने रायपुर बीरगांव निवासी 35 वर्षीय आरोपी यशवंत सिन्हा को गिरफ्तार कर धारा 420 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शातिर ठग यशवंत सिन्हा आकर्षक और लुभावनी विज्ञापन के जरिए व्यापारियों को अपनी ठगी का शिकार बनाता है पहले लुभाने विज्ञापनों के जरिए व्यापारियों को आधुनिक सामानों से रूबरू करवाता है और फिर अपनी संपत्ति और अलग-अलग स्थानों में व्यापार किए जाने की जानकारी देता है बताया जा रहा है कि आरोपी पूरे देश भर के अलग-अलग स्थानों में अपने दफ्तर होना भी बताता है।

राजनांदगांव पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ के व्यापारी ऐसे शातिर ठगों से सावधान रहें बिना जाचे किसी भी लोक लुभावने स्कीम के जरिए व्यापार करने से पहले कंपनी के संबंध में पूरी जानकारी जरूर ले लें ताकि भविष्य में होने वाली ठगी के मामलों से बचा जा सके पुलिस का कहना है कि कंपनी के ठगी के और भी मामले की जांच की जा रही है जांच के दौरान मामले सामने आने के बाद पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग