दुर्ग में 8वीं क्लास के स्कूली छात्र को फ्यूल टैंकर ने रौंदा: साइकिल से घर लौट रहा था मासूम… इसी दौरान ट्रक की चपेट में आया बच्चा, ऑन द स्पॉट डेथ

दुर्ग। दुर्ग जिले में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे का शिकार कक्षा 8वीं का बच्चा हुआ है। दुर्घटना में छात्र की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई है। दरहसल राजधनी रायपुर से सटे दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना छेत्र में बुधवार 17, जून की शाम महादेव घाट इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के सामने यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, महादेव घाट से अमलेश्वर की और 8वीं क्लास का छात्र आदित्य साहू अपनी साइकिल से घर जा रहा था। अचानक बच्चा इंडियन आयल टैंकर के नीचे आ गया। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। इंडियन आयल का टैंकर का नंबर CG 07 CD 9481 है जिस के नीचे बच्चा फस गया था। हादसे के बाद मौके से चालक फरार हो गया। मौके पर डायल 112 और अमलेश्वर थाना पुलिस ने आकर हालात पर काबू पाया। अमलेश्वर थाना में मृतक बच्चे के चाचा धर्मेंद्र साहू की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ BNS की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।