Bhilai Times

दुर्ग के होटल में गैंगरेप: कमरे में जबरदस्ती घुसे युवक, नहा रही महिला के साथ गैंगरेप…दोनों आरोपी फरार

दुर्ग के होटल में गैंगरेप: कमरे में जबरदस्ती घुसे युवक, नहा रही महिला के साथ गैंगरेप…दोनों आरोपी फरार

भिलाई। अधेड़ के साथ दो युवकों ने गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 377, 376, 450, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है। दुर्ग सीएसपी अभिषेक झा ने बताया पुनीत सिंह और अनिकेत सोनी नामक दो युवकों ने होचल के कमरे में अचानक प्रवेश कर नहा रही महिला के साथ जबरन गैंग रेप कर दिया।

इसके अलावा युवकों ने महिला के साथ जमकर मारपीट भी किया है। महिला चिखती चिल्लाती रही लेकिन कोई सामने नहीं आया और युवकों ने जबरन करने के बाद मौके से फरार हो गए। परेशान महिला ने घटना की शिकायत करने थाने पहुंची। महिला से युवकों अप्राकृतिक कृत्य भी किया है।

घटना के बाद पुलिस आरोपी युवकों की खोजबीन में जुटी हुई है। आसपास लगे सीसी कैमरों को भी पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। पीड़ित महिला से युवकों का शिनाख्त कराने फूटेज निकाला जा रहा है। महिला के शिनाख्त के बा युवकों की धरपकड़ तेज कर ली जाएगी। घटना होटल मालवा का बताया गया है।


Related Articles