राकेश पांडेय के हेल्थ कैंप से सियासी हलचल: बिना प्रोटोकॉल के कैंप में पहुंची राज्यसभा सांसद पांडेय…10 घंटे तक कैंप में रहीं, अपने बीच पाकर लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, 2500 ने कराई जांच

भिलाई। वैशालीनगर विधानसभा में सियासी हलचल है। आज हेल्थ कैंप की वजह से ये हलचल तेज हो गई है। यह कैंप भाजपा नेता राकेश पांडेय की ओर से वैशालीनगर कॉलेज में लगवाया गया था। जिसमें 2500 से ज्यादा लोगों ने चेकअप कराया। सियासी घमासान के लिए यह भी बड़ी वजह रही कि अचानक राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कैंप में पहुंच गई। सरोज दिल्ली से आज ही लौटीं हैं। सीधे हेल्थ कैंप में पहुंचकर लोगों के बीच रहीं और सरोज को अपने बीच पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी आ गई।


आपको बता दें कि सरोज पांडेय पहले वैशालीनगर विधानसभा की विधायक रह चुकी हैं। अभी उनके बड़े भाई राकेश पांडेय के नाम की चर्चा खूब हो रही है। सरोज पांडेय चुनाव लड़ेंगी या नहीं? ये सवालों में है। लेकिन राकेश ने एक बार फिर से दावेदारी कर दी है। लगातार वैशालीनगर विधानसभा में सक्रियता राकेश पांडेय की बढ़ी है। सक्रियता के साथ-साथ अन्य नेताओं की चिंता भी राकेश पांडेय ने बढ़ा दी है।

आज हेल्थ कैंप में क्या-कुछ हुआ…
– आज शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर विधानसभा मे भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी राकेश पांडेय के नेतृत्व में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

  • जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिये भिलाई एवं उसके आस-पास के क्षेत्र से लोग भारी तादाद पर पँहुचे तथा ढाई हजार से ज्यादा लोगो ने इसका लाभ उठाया। आज के विशाल चिकित्सा शिवीर में प्रमुख अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, एम्स के सीईओ एवं डायरेक्टर डॉ नितिन एम नागरकर,सेक्टर 09 हॉस्पिटल के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ इस्सर,छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ आनंद सक्सेना,भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी राकेश पांडेय, डॉ सावंत डायरेक्टर स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई, डॉ रतन तिवारी नाक,कान,गला विशेषज्ञ, डॉ अर्पण जैन गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी,
  • न्यूरो सर्जन डॉ आदर्श त्रिवेदी,बी एस कलेर अध्यक्ष सिख समाज भिलाई मंच पर उपस्थित थे।
  • राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के द्वारा दीप प्रज्वलन कर आज के शिविर का किया गया।
  • इस अवसर पर राजयसभा सरोज पांडेय ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो लगातार प्रयासरत हैं कि देश का हर व्यक्ति स्वस्थ रहें निरोग रहे और उनके सपने को सार्थक करने के उद्देश्य से विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
  • चिकित्सा शिविर का उद्देश्य समाज का हर व्यक्ति बेहतरीन और अच्छे चिकित्सकों की सेवाएं ले सके।
  • मैं बताना चाहूंगी कि इस तकलीफ मैंने भी काफी करीब से देखा है और इन सभी चीजों को देखते हुए मैंने महसूस किया।
  • हर तबके का व्यक्ति अच्छी चिकित्सा सुविधा का लाभ लें, इसलिए इस शिविर के माध्यम से विश्व स्तरीय चिकित्सा संस्थान एम्स के डॉक्टरों की सेवाओं का आम जनमानस को लाभ प्राप्त हुआ।
  • मैं भगवान से विनती करती हूं कि कभी किसी को भी डॉक्टरों की जरूरत एवं चिकित्सा शिविरों में आने की नौबत ना पड़े और आप सभी स्वस्थ रहें निरोग रहें, दीर्घायु रहें यही मंगल कामना है।
  • उन्होंने आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अपनी सेवा दे रहे एम्स के विशेषज्ञ डॉ आलोक अग्रवाल एचओडी ऑर्थोपेडिक, डॉ त्रिदीप दत्ता बरुआ जनरल सर्जन, डॉ प्रीतम नारायण वासनिक जनरल मेडिसिन, डॉ बिक्रम केशरीकर ऑर्थोपेडिक, डॉ सत्यजीत सिंग कॉर्डियोलॉजीस्ट, डॉ मानस रंजन साहू पेडियाट्रिक्स, डॉ विनय राठौर नेफ्रोलॉजी, डॉ शुभम सैमुएल जनरल सर्जन, डॉ ज्योत्स्ना गाइनेकोलॉजी, डॉ मनीष नायक जनरल मेडिसिन
  • डॉ गांधी वंदना ठाकुर मेडिसिन, डॉ दीपक कुमार सर्जन, डॉ आदित्य राज गाइनेकोलॉजिस्ट, डॉ राहुल प्रेम मेडिसिन डॉ भानोथु मंजू नायक मेडिसिन दुर्ग-भिलाई विशेषज्ञ डॉ अर्पण जैन डीएम गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी, डॉ शिवेंद्र तिवारी यूरोलॉजी
  • डॉ अफसाना कुरैशी एमएस गाइनिकॉलाजी, डॉ सुकृति अरोरा, डॉ. जयदीप सुर, डेंटल, डॉ शाची सुर डेंटल, डॉ मंजू तिवारी, सहित अन्य जगहों से इस चिकित्सा शिविर में सेवा देने आए हुए डाक्टरों की टीम एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा शिवीर में सेवा दे रहे सभी सामाजिक संगठनो एवं स्वयंसेवी संगठनों को धन्यवाद तथा साधुवाद दिया।
  • आज के विशाल चिकित्सा शिविर आयोजन पर आयोजनकर्ता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी राकेश पांडेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो लगातार प्रयासरत हैं देश का हर व्यक्ति स्वस्थ रहें निरोग रहे और उनके सपने को सार्थक करने के उद्देश्य से विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
  • वैशाली नगर क्षेत्र की जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरतों को देखते हुए पहली बार ऐसा हुआ है कि एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरो के द्वारा इस विशाल शिविर में अपनी सेवाएं दी गयी। इस चिकित्सा शिविर में एम्स के डॉक्टरों के अलावा जिले के विशेषज्ञ डॉक्टरो से भी उनकी सेवा के रूप में सहयोग लिया गया।
  • इसके अलावा स्वयंसेवी संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा भी बढ़ चढ़कर सहयोग किया गया। राकेश पांडेय ने आगे कहा कि श्रमिको का एक बहुत बड़ा तबका इस क्षेत्र में निवास करता है जो अपनी बीमारियों को लेकर सुविधाओं के अभाव में एम्स जैसे बड़े हॉस्पिटल एवं बड़े विशेषज्ञों से इलाज से वंचित हो जाता है।

उनकी इन्हीं तकलीफों को देखते हुए हमने निर्णय लिया कि इस विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन वैशाली नगर में किया जाएगा। चिकित्सा शिविर कार्यक्रम के मंच से राकेश पांडेय के द्वारा यह भी घोषणा की गयी कि आने कुछ समय में इस क्षेत्र की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस हॉस्पिटल के माध्यम से वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

चिकित्सा शिविर का उद्देश्य समाज का हर व्यक्ति बेहतरीन और अच्छे चिकित्सकों की सेवाएं ले सके आप सभी स्वस्थ रहें निरोग रहें दीर्घायु रहें यही मंगल कामना है। आज रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया था।

राकेश पांडेय ने कहा कि आज के विशाल चिकित्सा शिविर में विशेष रूप सेवा देने एवं सहयोग करने वाले अलग अलग समाज के पदाधिकारी, समाजसेवी संगठन, स्वयंसेवक संगठन,वैशाली नगर विधानसभा के समस्त नागरिकगण तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ का सहृदय धन्यवाद एवं तथा इनके सहयोग के लिए इन्हें प्रणाम करता हूं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग