रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो IAS अधिकारीयों का तबादला आदेश राज्य शासन ने जारी किया है। जारी आदेश के 2016 बैच के अनुसार दंतेवाड़ा के अपर कलेक्टर IAS डॉ. संजय कन्नौजे जिला पंचायत बालोद का CEO बनाया गया है। वहीं 2021 बैच के IAS लक्ष्मण तिवारी को सूरजपुर के SDO राजस्व से जिला पंचायत सुकमा CEO के साथ SDO राजस्व सुकमा का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
देखिये आदेश :-



