Bhilai Times

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी: ICC Cricket World Cup 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, इंडिया vs पाकिस्तान का मैच होगा इस दिन, इन 12 शहरों में होंगे मैच, रायपुर के स्टेडियम में…

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी: ICC Cricket World Cup 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, इंडिया vs पाकिस्तान का मैच होगा इस दिन, इन 12 शहरों में होंगे मैच, रायपुर के स्टेडियम में…

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है। आज (27 जून) आगामी वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा हो गई। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। 12 शहरों- चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और धर्मशाला में वर्ल्ड कप मैच खेले जाएंगे। भारत-पाकिस्तान की 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में भिड़ंत होगी। बता दें कि पहला सेमीफाइनल मुंबई जबकि दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल अहमदाबाद में होगा।

टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में आठ टीमों को सीधे एंट्री मिली है जबकि दो टीमें जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद तय होंगी। वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद होना थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कारण देरी हो गई। दरअसल, पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के मैचों के लिए कुछ स्थानों को बदलने की मांग थी, जिसके चलते कई दिन असमंजस बना रहा। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पीसीबी के वेन्यू में चेंज की मांग को स्वीकार नहीं किया। बता दें कि क्रिकेट इतिहास में पहली बार पूरा वनडे वर्ल्ड कप में भारत में खेला जाएगा।

भारत का वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 8 अक्टूबर, चेन्नई
  • भारत बनाम अफगानिस्तान – 11 अक्टूबर, दिल्ली
  • भारत बनाम पाकिस्तान – 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
  • भारत बनाम बांग्लादेश – 19 अक्टूबर, पुणे
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड – 22 अक्टूबर, धर्मशाला
  • भारत बनाम इंग्लैंड – 29 अक्टूबर, लखनऊ
  • भारत बनाम क्वालीफायर – 2 नवंबर, मुंबई
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 5 नवंबर, कोलकाता
  • भारत बनाम क्वालीफायर – 11 नवंबर, बेंगलुरु

Related Articles