रायपुर अधिवेशन में सोनिया गांधी ने दिया रिटायरमेंट का संकेत… बोलीं- भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी पारी समाप्त हो सकती है… अगर राजनीति से संन्यास लिया तो 2024 में रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव? जानिए किसे मिल सकती है जिम्मेदारी

रायपुर। कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को अपने व्यक्तिगत स्वार्थों को छोड़कर देश और पार्टी के लिए काम करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए कठिन चुनौतियों का समय है, जब भाजपा और आरएसएस सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि देश की एकता और समानता की धुरी है. हम देश के लिए लड़ते हैं. अब समय आ गया है कि हम जनता की आवाज बनें. धर्म, जाति या भाषा के बजाय हम सबकी आवाज बनें. इससे हमारी जीत सुनिश्चित होगी.

सोनिया गांधी ने दिये राजनीति से संन्यास के संकेत
रायपुर में चल रहे कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दे दिया है. माना जा रहा है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी राजनीतिक पारी का अब अंतिम पड़ाव है. उन्होंने कहा कि 1998 में पहली बार पार्टी का अध्यक्ष बनने से लेकर अब तक मेरा बहुत अच्छा और कुछ बुरा अनुभव रहा है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय मेरे लिये व्यक्तिगत तौर पर संतोषजनक रहा. भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही मेरी राजनीतिक पारी समाप्त हो सकती है, ये पार्टी के लिए बड़ा महत्वपूर्ण मोड़ है.

सोनिया ने पहली बार पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी संभालने से लेकर अब तक आए उतार-चढ़ाव को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा- 1998 में जब मैं पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनी तब से लेकर आज तक यानी पिछले 25 सालों में बहुत कुछ अच्छा और कुछ बुरा अनुभव भी रहा.

2004 और 2009 में पार्टी का परफॉर्मेंस हो या फिर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का मेरा निर्णय. यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए संतोषजनक रहा. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा सहयोग मिला. जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि है, वह ये कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ अब मेरी पारी समाप्त हो सकती है। ये पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है.

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता जरूरी
इधर, पार्टी के अधिवेशन में 2024 लोकसभा चुनाव में यूनाइटेड विपक्ष को लेकर भी बात हुई. पार्टी नेताओं ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए पूरे विपक्ष को एक मंच पर आना होगा. विपक्षी पार्टियों को थर्ड फ्रंट से बचना चाहिए. इस तरह का निर्णय उल्टे भाजपा को ही मजबूत करता है.

खड़गे बोले- देश में नफरत का माहौल है
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में नफरत का माहौल है। सरकार रेल, जेल, तेल सब कुछ अपने मित्रों को बेच रही है। दिल्ली सरकार में बैठे लोगों का DNA गरीब विरोधी है. सोनिया गांधी ने कहा कि, राहुल गांधी ने मुश्किल यात्रा को पूरा किया। देश और कांग्रेस के लिए ये चुनौती का वक्त है. राहुल आखिरी दिन, यानी रविवार को संबोधित करेंगे.

साल 2019 में जब लोकसभा के चुनाव हुए थे तो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रायबरेली सीट (Rae Bareli Seat) से पांचवीं बार जीत दर्ज की थी. अब सवाल ये है कि जब सोनिया गांधी ने राजनीति से सन्यास लेने के संकेत दे ही दिए हैं तो 2024 में रायबरेली सीट पर कांग्रेस की ओर से कौन चुनाव लड़ेगा, क्योंकि रायबरेली सीट गांधी परिवार की पारिवारिक सीट मानी जाती है.

अब किसे दी जाएगी रायबरेली सीट की जिम्मेदारी
ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी इस सीट की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को दे सकती हैं. राहुल गांधी को इस सीट की जिम्मेदारी देने की संभावना कम ही नजर आती है क्योंकि वह अपनी पारंपरिक सीट अमेठी पर काफी अच्छा कर रहे है, हालांकि यह बात अलग है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें अमेठी में हार का समान करना पड़ा था और फिलहाल वह केरल के वायनाड से सांसद हैं. इसके अलावा राहुल गांधी के कंधों पर पार्टी के विस्तार की ओर कई जिम्मेदारियां होंगी, इसलिए कांग्रेस उस सीट से राहुल गांधी को नहीं बांधना चाहेगी जो सीट पहले से ही उनके कब्जे में है, हालांकि वह इस सीट को खोना भी नहीं चाहेगी और ऐसे नेता को इसकी जिम्मेदारी सौंपेगी जिससे यहां की जनता अच्छे से कनेक्ट हो सके. बता दें कि सोनिया गांधी 2004 से लगातार इस सीट से जीतती आई हैं.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के BCA फाइनल ईयर के...

दुर्ग-भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा बुधवार को बीसीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने...

लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में अब तीसरे चरण के...

भिलाई डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा डैम लगाएगी। दूसरे चरण...

BJP MP की मौत: चुनाव के बीच भाजपा सांसद...

BJP सांसद की मौत डेस्क। उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बीजेपी...

हनुमान जन्मोत्सव पर भिलाई में हुए अनेक आयोजन: विधायक...

भिलाई नगर। पवनसुत हनुमान की जन्मोत्सव पर शहर भर में विभिन्न समितियों और मंदिर सहित अनेक आयोजनों में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन शामिल...

ट्रेंडिंग