रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते है। कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है। छत्तीसगढ़ में चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन भरने के आखिरी दिन बुधवार को नामंकन रैली के दौरान कवासी लखमा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिसकी चर्चा पुरे प्रदेश में हो रही है। जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने बेहद मजाकिया अंदाज में कहा- मैं तो अपने बेटे के लिए दुल्हन मांगने गया था, लेकिन पार्टी ने मुझे ही दूल्हा बना दिया। आपको बता दें कि, कांग्रेस पार्टी ने बस्तर के सीटिंग सांसद और PCC (प्रदेश कांग्रेस कमिटी) चीफ दीपक बैज का टिकट काटकर कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है।
देखीये वीडियो…
जब #KawasiLakhma ने मंच में से कहा- "मैं बेटे के लिए दुल्हन मांगने गया, पार्टी ने मुझे ही दूल्हा बना दिया", कार्यकर्ता हुए लोटपोट; देखीये VIDEO… दादी की ये बात सुनकर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी@Kawasilakhma @INCChhattisgarh #Chhattisgarh #LokSabhaElection2024 #Congress #bastar pic.twitter.com/QqNVTsmVhy
— BHILAI TIMES (@bhilaitimes) March 28, 2024