उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा: ट्रेवलर गाड़ी अलकनंदा नदी में गिरी, 10 की मौत, CM साय ने जताया दुःख

डेस्क। उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जहां यात्रियों से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर रेसक्यू ऑपरेशन जारी है.

ये हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर रेंतोली के पास हुआ, जहां यात्रियों से भरा टेपों ट्रेवलर अचानक नियंत्रण खो गया और नीचे लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में समा गया. घटना के बाद वहां अफ़रा-तफरी मच गई. लोग मदद के लिए चीख पुकार करने लगे. जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.

खबरों के मुताबिक ट्रेवलर में करीब सत्रह यात्री सवार थे, घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है. घटना स्थल पर रेक्स्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. नदी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

एसपी डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने इस हादसे की पुष्टि की है. घटना की खबर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर रवाना कर दिया गया है. एमआरएफ और एनडीआरएप की टीमें रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी हुी हैं. इस हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है.

सीएम साय ने भी इस हादसे को लेकर दुःख प्रकट किया है. उन्होंने X पर लिखा है –

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के असमय निधन एवं घायल होने की दुःखद खबर प्राप्त हो रही है।

बाबा बद्री विशाल से दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

NCR की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में SCR का होगा...

नई दिल्ली, रायपुर। नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) विकास करने की तैयारी है। जिसमें रायपुर,...

भिलाई में बन रहा गारमेंट फैक्ट्री, एक हजार से...

भिलाई। भिलाई में गारमेंट फैक्ट्री बन रहा है। फैक्ट्री बनने से एक हजार से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिलेगा। दंतेवाड़ा की तर्ज पर भिलाई...

दुर्ग पुलिस में तबादले: एक दर्जन से अधिक निरीक्षकों...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस विभाग में तबादले हुए है। जिले में 16 निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। जिसकी वजह से कई थाना...

CG में अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायखेड़ा के विस्तार के...

90 प्रतिशत लोगों ने पक्ष में दिया अपना समर्थन हजारों लोगों को रोजगार और स्वरोजगार मिलने की उम्मीद कंपनी ने जताई गांवों में सामाजिक सरोकारों के...

ट्रेंडिंग