CG – गैंगवार के बाद एक्शन मोड में पुलिस: डबल मर्डर और कोर्ट के सामने चले चाकू के बाद सख्ती… बदमाशों के घरों में तड़के छापा मारकर 160 को भेजा जेल… कइयों के पास से हथियार और गांजा जब्त

रायपुर। शहर में गैंगवार के दौरान मर्डर और चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। गुरुवार तड़के अलग-अलग इलाकों के हिस्ट्रीशीटरों और संदिग्धों के घर छापा मारा। पुलिस ने 160 लोगों को गिरफ्तार किया। थानों में आरोपियों की इतनी भीड़ लग गई कि बाहर रोड तक लाइन लगी रही। सभी गिरफ्तार आरोपियों को सिविल लाइन से न्यायालय ले गए। छापेमारी के दौरान बीएसयूपी आवास में रहने वाले किराएदारों की जांच की गई। बिना पुलिस वेरीफिकेशन के रहने वालों पर कार्रवाई की गई। दिन भर 100 से ज्यादा अफसर और पुलिस के जवान बदमाशों को पकड़ने में लगे रहे। दिनभर में इतने बदमाशों को पकड़ा गया कि थाले में इन्हें रखने की जगह ही नही थी। सिविल लाइंस थाने के बाहर इन बदमाशों को रखा गया। रस्स़ों से इन बदमाशों को घेरकर पुलिस के जवान खड़े थे। सड़क पर इन्हें लाया गया तो लगा किसी संगठन की बड़ी रैली या जुलूस निकला हो।

रायपुर के पुलिस अफसर थानों से टीमें लेकर सुबह 6 बजे से बदमाशों को पकड़ने निकल पड़े। गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, सहित पुराने अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए एक साथ करीब 160 लोगों को एक साथ पुलिस ने अरेस्ट किया। इस छापेमार कार्यवाही के दौरान कुल 60 आरोपियों से चाकू जप्त किया गया। 12 नाबालिग थे इनमें दो लड़कियां थीं। कुछ के पास से करीब 34 किलोग्राम गांजा मिला।

पुलिस की टीम छापेमार कार्यवाही के तहत थाना तेलीबांधा, पंडरी, सिविल लाईन, खम्हारडीह, विधानसभा, उरला, खमतराई, डी.डी.नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, गोलबाजार, गंज, धरसींवा, न्यू राजेन्द्र नगर, कोतवाली, मौदहापारा, आजाद चैक, सरस्वती नगर एवं आमानाका क्षेत्र में दबिश देने पहुंची थी।

पुलिस का ये रूप इस वजह से सामने आया क्योंकि रायपुर में कुछ गैंग बैक टू बैक कांड कर रहे थे। रायपुर में सोमवार की रात दलदल सिवनी इलाके में पुराने झगड़े का बदला लेने दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बदमाश त्रिसाल दुबे को पकड़ा था। जेल जाते वक्त मोवा निवासी युवराज सिंह नाम के युवक ने पीछे से आकर त्रिशाल पर चाकू से वार कर दिया था। युवराज हत्याकांड का बदला लेना चाहता था। इसे भी पुलिस ने पकड़ा है।

सोमवार की देर रात रायपुर के दल दल सिवनी इलाके में गोकुल निषाद एवं जीतू नाम के युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मोहन स्वामी, रविन्द्र राव एवं अरविन्द कंवर को गिरफ्तार किया गया है। त्रिशाल दुबे, दीपक साहू, धनेन्द्र साहू ,पारसमणी साहू,नागेश उर्फ लक्की गोस्वामी को अरेस्ट किया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

महिला महाविद्यालय भिलाई में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार: कॉमर्स...

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई में वाणिज्य विभाग एवं आईक्यूएएस के तत्वाधान में 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्टी का आयोजन 23 एवम 24 अप्रैल 2024...

दुर्ग लोकसभा चुनाव: स्याही लगी उंगली दिखाओ.. किसी भी...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय दुर्ग में व्यापारिक संगठनों की बैठक ली...

CG – महिला प्राचार्य पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक...

महिला प्राचार्य पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां महिला प्रिंसिपल के खिलाफ सोशल...

बड़ी खबर: EVM-VVPAT पर सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीन...

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज बैलेट पेपर से चुनाव कराने और ईवीएम पर उठने वाले सभी सवालों को खारिज करते हुए बड़ा फैसला...

ट्रेंडिंग