पोस्टमास्टर ने BA की छात्रा को लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर घर बुलाया… दोस्त के साथ बंधक बनाकर किया गैंगरेप… जान से मारने की धमकी भी दी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के औरैया (Uttar Pradesh) में BA की छात्रा के साथ गैंगरेप (Gang Rape in Auraiya) का मामला सामने आया है. आरोप है कि पोस्टमास्टर ने लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर छात्र को बुलाया, फिर दोस्त के साथ बंधक बनाकर गैंगरेप किया. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. SP चारू निगम ने भी छात्रा से मिलकर घटना की जानकारी ली.

मामला सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव की एक युवती ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह BA थर्ड ईयर में पढ़ती है. वह लोन लेने के लिए दिबियापुर पोस्ट ऑफिस गई थी. वहां बाबू पुष्पेंद्र ने लोन दिलाने के लिए आश्वासन दिया. बाबू ने कहा, मैं तुम्हारा लोन पास करा दूंगा, लेकिन वह लोन पास नहीं करा पाए. इसके बाद उसे शिशुपाल नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया.

नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया
बाबू ने कहा, शिशुपाल तुम्हें नौकरी भी दिला देगा. नौकरी दिलाने और नकद 10 हजार रुपए का लालच देकर उसे 29 जून को दिबियापुर बुलाया. वहां पुष्पेंद्र ने कहा, चलो कमरे में रुपया रखा है, वहीं दे दूंगा. जब नौकरी लग जाए तो वापस दे देना.

पुष्पेंद्र और शिशुपाल छात्रा को अपने कमरे पर ले गए और 10 हजार की एक चेक दी. उन लोगों ने कहा, वह रुपए बैंक से निकलवा देंगे. छात्रा ने बताया, थोड़ी देर बाद दोनों ने कमरे में अंदर से ताला लगा दिया और मोबाइल छीनकर ऑफ कर दिया. विरोध किया तो मारने पीटने लगे. फिर बंधक बनाकर गैंगरेप किया.

जान से मारने की दी धमकी
छात्रा ने बताया, शोर मचाने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी दी. कहा कि, अगर यह बात किसी को बताई तो तुम्हारे घर वालों को जान से मार देंगे. आरोपियों की धमकी से छात्रा वह गई। किसी तरह 2 दिन बाद उसने अपनी मां को यह बात बताई. जानकारी होने पर सोमवार रात ही मां उसे थाने लेकर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। SP चारु निगम ने भी छात्रा से घटना की जानकारी ली.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

CG में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की...

Horrific road accident in CG रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के दहिकोंगा के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

ट्रेंडिंग