Bhilai Times

महतारी वंदन पर जारी है “रार”: भिलाई भाजपा अध्यक्ष और भिलाई प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पांडेय को चुनाव आयोग का नोटिस…आखिर क्या है मामला, पढ़िए खबर

महतारी वंदन पर जारी है “रार”: भिलाई भाजपा अध्यक्ष और भिलाई प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पांडेय को चुनाव आयोग का नोटिस…आखिर क्या है मामला, पढ़िए खबर

दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर भारतीय जनता पार्टी भिलाई के जिला अध्यक्ष और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 65 के भिलाई नगर के अभ्यर्थी प्रेम प्रकाश पाण्डे को नोटिस जारी कर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर रोहित व्यास ने सीविजील से प्राप्त शिकायत सड़क नं 15 सेक्टर 02 भिलाई में भारतीय जनता के प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डे व पूर्व पार्षद के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मिथ्या पांप्लेट वितरण किया जा रहा है, कि उसे भरने पर 1000 रूपया दिये जाएंगे को निर्वाचन आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए अध्यक्ष और प्रत्याशी को नोटिस जारी किया है।

वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर के रिटर्निंग अधिकारी एच.एस. मीरी ने आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में भारतीय जनता पार्टी भिलाई मंडल के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर दो दिवस के भितर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है। सीविजील के माध्यम से प्राप्त शिकायत की जांच एफएसटी टीम के द्वारा की गई थी। जिसमें महतारी वंदन योजना संबंधित फार्म भराये जाने की शिकायत सही पायी गई। एफएसटी टीम द्वारा महतारी वंदन योजना का फार्म के बंडल को भी जब्त करने की कार्रवाही की गई है। अध्यक्ष के यह कृत्य आदर्श आचरण संहिता का घोर उल्लंघन है।


Related Articles