रिसाली के धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर ने बनाया रिकॉर्ड; अब तक 95 हजार लोग दवाइयों पर उठा चुके है 50-70 परसेंट डिस्काउंट का लाभ

रिसाली, भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन के धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का लाभ पुरे प्रदेश में उठाया जा रहा है। इन स्टोर्स में जेनेरिक दवाइयों में 50-70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। जिससे मध्यम और लोअर क्लास के परिवारों के लिए यह स्कीम किसी वरदान से कम नहीं। मंहगी चिकित्सा को छोड़कर शासन की योजना के तहत संचालित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स लोगों की पहली प्राथमिकता बन चुकी है। रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में अब तक 95 हजार से अधिक लोगों ने दवाई ले चुके है। खास बात यह है कि महज एक वर्ष में 66 लाख 54 हजार 5 सौ 2 रूपए की बचत आम नागरिकों ने की है।

रिसाली निगम क्षेत्र में शासन की योजना के तहत बीएसी मार्केट के सामने और रिसाली बस्ती में धन्वंतरी दवा दुकान संचालित की जा रही है। एक वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष देवांगन गुरूवार को धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।

गौरतलब है कि एक वर्ष में निगम क्षेत्र के दोनों मेडिकल स्टोर्स में कुल 95 हजार 5 सौ 23 लोगों ने दवा खरीदी। साथ ही ब्रांडेड दवा की जगह शासन द्वारा छुट वाली दवा खरीदकर 66 लाख 54 हजार 5 सौ 2 रूपए की बचत की।

250 से ज्यादा टाइप्स की दवा उपलब्ध
योजना के तहत जेनेरिक दवा अब 50 से 70 प्रतिशत की छुट दी जा रही है। दवा दुकान में 251 प्रकार की दवा रखा गया है। इसमें शुगर से लेकर सामान्य बीमारी व गंभीर बीमारी की दवा शामिल है। इसके अलावा धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स में आवश्यक जीवन रक्षक दवाई रखी गई है।

वनोऔषधी के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर
रिसाली निगम क्षेत्र के नागरिकों को वनोऔषधी के लिए लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ता। प्रदेश स्तर पर तैयार वनोऔषधी योजना के तहत खुले मेडिकल स्टोर्स में उपलब्ध है। वनोऔषधी 69 प्रकार के अलावा 27 प्रकार के सर्जिकल आइटम लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

ट्रेव्हल कीट भी उपलब्ध
धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में हर प्रकार से सुविधा दी जा रही है। अगर किसी को टूर पर जाना है और रास्ते में दवा की जरूरत पड़ती है तो वह कीट महज 290 रूपए में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे नागरिक सफर करते समय साथ लेकर चल सकते है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 3 लोगों की मौत: शादी समारोह में...

CG - 3 लोगों की मौत रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीन...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

ट्रेंडिंग