राधिका नगर और मैत्री विहार की सड़क होगी पक्की: 20-20 लाख रुपए से बनने वाली दोनों सड़कों के लिए रखी गई नींव…PWD चेयरमैन एकांश बोले-विकास से बदल रही शहर की तस्वीर

भिलाई। राधिका नगर वार्ड-07 में के अंतर्गत (20-20 लाख की राशि से) राधिका नगर और मैत्री विहार के विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप भिलाई नगर के पीडब्ल्यूडी चेयरमैन व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, अध्यक्षता भिलाई शहर जिल कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में सभापति गिरवर बंटी साहू, एम.आई.सी सदस्य संदीप निरंकारी मौजूद रहें।

रहवासियों की मांग पर पार्षद आदित्य सिंह ने बरसात से पहले राधिका नगर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क बनाने का वादा किया था। जिसे अब भूमिपूजन के बाद पूरा करने के तैयारी कर ली गई। अपने वादे के स्वरूप लगातार राधिका नगर वार्ड में सड़क, नाली एवं पेवर ब्लॉक से सौंदर्रीयकरण का कार्य राधिका नगर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने भी पार्षद और समस्त अतिथियों का आभार जताया है।

इस अवसर एकांश बंछोर ने कहा, निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्यों को लेकर युवा पार्षदों की सक्रियता दिख रही और महापौर नीरज पाल और महापौर परिषद के सभी सदस्यों ने निगम क्षेत्र के संपूर्ण वार्डों में समान रूप से विकास करने के रणनीति बनाई है। उसके अनुरूप ही कार्यों की शुरुआत की जा रही है। जल्दी ही भिलाई निगम की तस्वीर बदलती हुई दिखेगी। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर शरद मिश्रा, सुरेश कुमार, नितिन शाखरे, शैलेंद्र सिंह, अम्बरीश मिश्रा, छोटा सिंह, डी.पी.अग्रवाल, बबलू बैनर्जी, आनंद सिंह, एस.पी.राय, शंकर दत्ता, प्रमोद सिंग, अरुण दुबे, शैलेंद्र सिंह, शिला सिंह, रेणु पांडेय, सरिता अग्रवाल, मोनु राय, नरसिंग नाथ, नरेंद्र पिपरोल, गंगा देवी, एकाग्र शुक्ला, अमोल जोशी समेत अन्य मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – मांस-मटन की बिक्री पर रोक: बेचते पकड़े...

Ban on sale of meat and mutton रायपुर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 12 तारीख को शहर में मांस-मटन बेचने के लिए प्रतिबंध लगाया गया...

CG – एक्शन में डिप्टी CM साव: कुम्हारी नगर...

Deputy CM Saw in action कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान अपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड संधारण,...

समाधान शिविर में ग्रामवासियों का जल्द बना राशन कार्ड,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार...

दुर्ग में CMO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य...

ट्रेंडिंग