भिलाई। भिलाई में अनुभूति श्री फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस का आयोजन अलग-अलग क्षेत्र में किया गया 9 मार्च को भिलाई के खमरिया भाटा क्षेत्र में शिशु महल मंदिर के छात्रों को एवं वहां के स्थानीय महिलाओं एवं बालिकाओं के बीच निशुल्क इको फ्रेंडली सेनेटरी पैड वितरित किए गए एवं माहवारी से संबंधित जानकारी दी गई। लगभग 800 नग सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को संस्था की सदस्य सुश्रीकरण जीत कौर द्वारा किया गया एवं इस कार्य में आईआईटी के छात्रों ने भी सहयोग कर अपनी भागीदारी निभाई।
इसके अलावा 10 मार्च संध्या 6:00 बजे से भिलाई के सिविक सेंटर में स्थित अर्जुन रथ के पार्क में फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें वहां आने जाने वाले महिलाओं एवं बालिकाओं को सह सम्मान क्राउन पहना कर एवं सेनेटरी पैड देकर उनको सम्मानित किया गया। क्योंकि अनुभूति श्री फाउंडेशन विगत 7 वर्षों से माहवारी की जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रही है और यह मन कर चल रही है की माहवारी शर्म नहीं सम्मान की बात है, इसे गर्व और गौरव से स्वीकार करें क्योंकि सृष्टि की रचना इसी पर आधारित है। इसलिए खुले मंच पर इसका उद्घोष किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग से मोनिका पांडे जी विशेष रूप से उपस्थित हुई, उनको भी क्राउन पहना कर, बैच लगाकर एवं सैनेटरी पैड देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सहर्ष इस सम्मान को स्वीकार किया और संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आश्वासन दिया, के उनके द्वारा चलाए जा रहे बालिकाओं की सेवा सुरक्षा के कार्यक्रमों में अनुभूति संस्था को भी माहवारी से संबंधित जागरूकता हेतु आमंत्रित किया जाएगा आगे चलकर हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया गया।
अंतराष्ट्रीय नाड़ी विशेषज्ञ डॉ गणेश पांडे भी सहपत्नी डॉ रत्ना पांडे के साथ इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहें, एवं इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। कल के इस कार्यक्रम में वंहा घूमने आए परिवार सहित कई महिलाओं एवं बालिकाओं ने मंच पर आकर क्राउन पहनकर, पैड लेकर खुद को सम्मानित किया।लगभग 200 से ज्यादा महिलाओं एवं बालिकाओं ने इस कार्यक्रम में अपनी रुचि दिखाकर सम्मान प्राप्त किया। इस आयोजन में फाउंडेशन की ओर से,डिंपल कौर, रंजना पटेल, माया कौर, अनिता साहू, हरिंदर कौर, अनिन्दर कौर, गगन गोयल, रूबी गुप्ता,कृष्णा हालदार, करणजीत कौर,श्वेता पांडे,विक्रम सिंह, राजेश शर्मा, बलविंदर सिंह, संजीव दुबे एवं परमिंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।