KH ग्रुप ऑफ स्कूल का स्पेशल एजुकेशनल प्रोग्राम: एजुकेशनल टूर के तहत नन्हे बच्चें पहुंचे धार्मिक स्थल… मंदिर, चर्च और गुरुद्वारा में स्टूडेंट्स ने की प्रार्थना

भिलाई। एजुकेशनल टूर के तहत केएच ग्रुप ऑफ स्कूल के द्वारा एक खास प्रोग्राम किया गया। जिसमें शनिवार, 9 दिसंबर को नर्सरी से केजी-2 तक के नन्हे स्टूडेंट्स को भिलाई क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया। टीचर्स के साथ धार्मिक स्थलों पर पहुंचे नन्हे स्टूडेंट्स ने इस टूर का काफी लुत्फ उठाया और ढेर सारी जानकारियां पाई। केएच केसल एवं केएच वर्ल्ड स्कूल, जामुल के नन्हे स्टूडेंट सबसे पहले हाउसिंग बोर्ड स्थित “मार ग्रिगोरियस ओथ्रोडोक्स कथिड्रल” चर्च पहुंचे। चर्च स्थित गार्डन और यहां के प्रार्थना सभा को स्टूडेंट्स ने देखा। यहां के फादर शीनू चेरियन ने नन्हे स्टूडेंट का स्वागत किया और उन्हें प्रार्थना सभा स्थल के बारे में विस्तार से समझाया। यहां किस तरह से प्रार्थना की जाती है। प्रभु ईसा को मानने वाले ईसाई समुदाय किस तरह यहां आकर प्रार्थना करते हैं, उसे बारिकी से समझाया।

यहां से स्टूडेंट्स हाउसिंग बोर्ड स्थित “गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी” पहुंचे। प्रार्थना सभा में एक साथ बैठने के बाद यहां गुरुद्वारा कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट सरदुल सिंह ने नन्हे स्टूडेंट्स को “गुरुग्रंथ’ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि परमात्मा एक ही है। वहां तक पहुंचने के विभिन्न रास्ते हैं। कई धर्म है इनके माध्यम से हम सभी को एक परमात्मा के पास ही पहुंचना है। गुरुद्वारा में सभी स्टूडेंट्स ने प्रार्थना की। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सभी स्टूडेंट्स को प्रसाद, चाकलेट और बिस्कुट का वितरण किया गया।

तत्पश्चात स्टूडेंट कालीबाड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने मां दुर्गा, मां काली एवं भगवान शिव के मंदिरों के दर्शन किए। स्टूडेंट्स ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी प्रदीप मिश्रा ने सभी स्टूडेंट्स को टीका लगाया। यहां स्टूडेंट्स ने खूब मस्ती की। टीचर्स नीलम कृष्ण, पूजा राय, अरिफा सिद्दीकी, इशा तिवारी, मोनिका सिंह, प्रभजीत कौर, आरती महाराणा और प्रणति शर्मा ने बच्चों को संभाला और अनुशासन बनाए रखा। तीन धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर स्टूडेंट वापस बस से अपने-अपने स्कूल आ गए। स्कूल में सभी स्टूडेंट्स का स्वागत स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा एवं डायरेक्टर निश्चय झा ने किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

CG – 5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर...

5 teachers suspended जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डीईओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से...

ट्रेंडिंग