दुर्ग। दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र चंद्रखुरी में स्थित राकेश जिंदल इंडस्ट्री (राइस मिल) में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने 5-6 घंटे की कड़ी मशक़्क़त से आग पर 15 गाड़ी पानी एवं फ़ोम की मदद से पर काबू पाया। आग को आगे के गोदाम पर बढ़ाने से रोक लिया गया और जिससे दुर्ग जिले में एक बड़ा हादसा टल गया और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया।
पुलगांव थाना प्रभारी प्रदीप सोरी ने बताया कि 16 अप्रैल की रात 10 बजे सूचना मिली थी कि चंदखुरी गांव में स्थित राकेश राइस मिल में आग लग गई है। उन्होंने तुरंत दमकल की टीम को इसकी सूचना दी। वो खुद मौके पर पहुंचे तो देखा वहां भीषण आग लगी थी। आग काफी अधिक लगी होने के चलते भिलाई स्टील प्लांट की एक दमकल को बुलाया गया।
पुलिस बल के द्वारा पूरी राइस मिल क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बनाया गया। इसके बाद कई घंटे तक दमकल वाहन पानी लेकर आते रहे और खाली करके निकलते रहे। इस तरह 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अब तक नहीं लगी है। आग लगने का कारण पता लगाने जाँच में जुटी पुलिस ।
इस आग से राइस मिलर को बड़ा नुकसान हुआ है। राइस मिल में लगी सभी मशीने जल गई हैं। इसके साथ कई लाख बारदाना, चावल और धान जलने की बात कही जा रही है। आग से वास्तविक रूप से कितना नुकसान हुआ है, यह आकलन लगाया जा रहा है। राइस मिलर कुछ भी नहीं बता पा रहा है। पुलिस ने बताया कि राइस मिल शनिवार और रविवार दो दिन बंद रहती है। वहां दिन में केवल लोडिंग अनलोडिंग का काम होता है। राइस मिलर कर्मचारियों को छुट्टी के दिन भी बुलवाया था और रात में उनसे काम करवा रहा था। ऐसा क्यों किया गया इस बात की पुलिस जांच कर रही है।