CG में The बर्निंग कार: रिश्तेदार के घर जा रहा था परिवार, अचानक कार से निकलने लगा धुआं… देखते ही देखते धूं – धूंकर जल गई गाड़ी… कार सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान, दो दिन पहले ही गैरेज में ठीक करवाया था कार

रिश्तेदार के घर जा रहा था परिवार, अचानक कार से निकलने लगा धुआं

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां चलती कार में अचानक आग लग गयी। और कार धूं – धूंकर कर मिनटों में जलकर खाक हो गई। हादसा बालोद के डौंडी नगर भंडारी पारा की बताई जा रही है। गनीमत रहा की कार चालक समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी।

कार मालिक ने बताया कि वे दल्लीराजहरा के रहने वाले है और सेवानिवृत बीएसपी शिक्षक है। डौंडी के घोटिया रोड बंधियापारा में रिश्तेदारों के यहां जाने के लिए चालक सहित कुल तीन लोग सवार होकर राजहरा से निकले थे। जैसे ही कार रिश्तेदार के घर के सामने रोकी वैसे ही उसमें एकदम से आग लग गई। गाड़ी उनका लड़का चला रहा था। वहीं धुआं उठता देख तत्काल सभी उतर गए और अपनी जान बचाई। आसपास के घर वालों सहित पास के एक किसान के बोर में लगी मोटी पाइप से पानी की व्यवस्था कर आग को जैसे-तैसे बुझाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार मालिक ने बताया कि दो तीन दिन पूर्व ही उसने इस कार का दल्लीराजहरा स्थित सत्तार गैरेज में काम करवाया था। कार में आग कैसे लगी कुछ पता ही नहीं चला। ऐसा लगता है कि वायरिंग में कुछ गड़बड़ी होने की वजह से शाट सर्किट होकर आग लगी होगी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डौंडी मुख्य मार्ग से घोटिया मार्ग पर मुड़ते ही गाड़ी में आग लग गई थी और धुआं उठ रहा था। जिसके लिए कुछ लोगों ने आवाज देकर कार चालक को बताया भी, लेकिन कार चालक नहीं सुन पाया और मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर आगे घोटिया मार्ग पर अपने रिश्तेदार के घर के सामने पहुंचकर जैसे ही कार रोकी और आग लगने का एहसास होते ही आनन फानन में कार चालक और सवार उतर कर भागे और उनके उतरते ही एकदम से पूरी गाड़ी आग की लपटों से घिर गई। वहां मौजूद लोगों ने मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। इस आग लगने की घटना के बाद गाड़ी मालिक का परिवार और रिश्तेदार दहशत में आ गए। घर की महिलाएं गाड़ी की दुर्दशा देखकर रोने लगी ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 3 लोगों की मौत: शादी समारोह में...

CG - 3 लोगों की मौत रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीन...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

ट्रेंडिंग