भिलाई। स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स को बड़ी राहत मिली है। भूपेश सरकार के हस्तक्षेप के बाद बीएसपी में स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें बीएसपी में काम मिलेगा। इसके लिए सरकार ने हस्तक्षेप किया। भिलाई ट्रक-ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री मो. अकबर से मुलाकात की। इस मुलाकात में यूनियन नेताओं ने संरक्षक अचल भाटिया और अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (छोटू) के नेतृत्व में पहुंचे। जहां उन्होंने आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष इंद्रजीत ने बताया कि, छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नीतियों के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर जी द्वारा स्थानीय को रोजगार दिलाने हेतु हमारी यूनियन भिलाई ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की समस्याओं का निवारण कर एवं स्थानीय ट्रांसपोर्टरों का सहयोग किया। 29 अगस्त को यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। आगे की समस्याओं के लिए सहयोग मांगा हमेशा सहयोग की आशा कर उन्हें धन्यवाद दिया।
पिछले दिनों यूनियन नेताओं ने किया था धरना-प्रदर्शन
परिवहन नीति में बदलाव के विरोध में स्थानीय ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पिछले दिनों सड़क पर उतर गए थे। बीएसपी ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैनर तले नाराज ट्रांसपोर्टरों ने खुर्सीपार के नजदीक रेल मिल गेट के सामने काला दिवस मनाया गया था। चालक व परिचालक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। बीएसपी द्वारा माल परिवहन में चालीस साल की परम्परा को तोड़ते हुए दूसरे प्रांतों के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को मौका दिए जाने का खुलकर विरोध जताया गया था। बीएसपी ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के ट्रांसपोटर्स अपने चालकों, परिचलाकों के साथ खुर्सीपार चौक के आगे रेल मिल गेट के पास सड़क पर उतर आए थे। बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ उन्होंने अपना मोर्चा खोल दिया था।