छत्तीसगढ़ में अब तक इस मृत महिला और बच्चे की नहीं हो सकी पहचान: SP ने किया ईनाम घोषित… पहचान बताने वालों को मिलेगा 5000

छत्तीसगढ़ में अब तक इस मृत महिला और बच्चे की नहीं हो सकी पहचान

जांजगीर। जांजगीर जिले के ग्राम मुड़पार के मुड़ानाला के पास करीब एक महीने पहले मिले महिला व बच्चे के शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस उसके रिश्तेदारों अथवा पहचान के लोगों का इंतजार कर रही है। अब पुलिस ने महिला और बच्चे के साथ-साथ आरोपी की पहचान बताने वालों के लिए ईनाम की घोषणा की है। एसपी विजय अग्रवाल ने जारी आदेश में कहा है कि जो भी मृतक महिला और बालक की पहचान तथा फरार आरोपी के बारे में जानकारी देगा, जिससे उसकी गिरफ्तारी हो सके, उसे 5000 रुपये का ईनाम दिया जायेगा। साथ ही सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

आपको बता दें कि नैला चौकी क्षेत्र के ग्राम मुड़पार के मुड़ानाला के पास सोमवार की सुबह एक ही कंबल और चादर से लिपटा अर्धनग्न महिला और एक बच्चे का शव मिला था। दोनों के गले में रस्सी बंधी थी, मुंह में भी कपड़ा वगैरह ठूंसा गया था। साथ ही पास में एक मरा हुआ खरगोश भी था। शव की स्थिति देखकर पुलिस को यह साफ हो गया कि दोनों की हत्या कर शव फेंका गया है। पुलिस का मानना है कि घटना स्थल हत्यारों का घर हो सकता है।

इसमें एक से अधिक लोग भी शामिल होंगे। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों को एक साथ बांधा गया और शव को बाइक वगैरह के बीच में रखकर लाया गया, क्योंकि महिला के पांव की उंगलियां और एड़ी घिस गई है। वहीं उसके घुटने में जलने के भी निशान हैं। इससे इस बात की संभावना है कि शव को बाइक के बीच में रखकर घसीटते हुए लाया गया है।आशंका है कि ये बाहरी होंगे तथा किसी पड़ोसी नगर में आकर रहते रहे होंगे। ऐसे लोगों का संपर्क बाहरी लोगों से कम होता है। इसलिए उनकी पहचान भी अक्सर छुपी रहती है। इसीलिए दाेनों की पहचान नहीं हो पा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

फरार पुलिसकर्मी के घर से मिले एक करोड़ रुपये...

फरार पुलिसकर्मी के घर से मिले एक करोड़ रुपये कैश डेस्क। महाराष्ट्र के बीड जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और पुलिस टीम ने भ्रष्टाचार...

CG – शादीशुदा महिला से लॉज में गैंगरेप: पति...

शादीशुदा महिला से लॉज में गैंगरेप डेस्क। महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के एक लॉज में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का...

छत्तीसगढ़ में मौसम का क्या है मिजाज? दुर्ग, बिलासपुर...

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ हैं। मौसम विभाग ने बारिश के अनुमान के साथ अगले 24 घंटे में प्रदेश के...

World Telecommunication and Information Society Day पर भिलाई में...

भिलाई। द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) भिलाई शाखा द्वारा विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के टेलीकॉम विभाग...

ट्रेंडिंग