छत्तीसगढ़ में 5 IAS अफसरों का ट्रांसफर: IAS अविनाश चंपावत और मुकेश कुमार सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे… अंकित आनंद समेत इन अधिकारीयों का नाम शामिल; देखिये लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 IAS अफसरों का तबादला हुआ है। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। 2003 बैच के IAS अविनाश चंपावत और 2005 बैच के IAS मुकेश कुमार सेंट्रल डेपुटेशन से वापस लौटे है। इसके साथ ही 2006 बैच के IAS अंकित आनंद, 2006 बैच की ही भुवनेश यादव और 2007 IAS बैच के मोहम्मद कैसर अब्दुलहक का नाम शामिल है।

देखिये किसे कहां मिली जिम्मेदारी?