CG – अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत: ट्रैक्टर पर बैठकर जाने के दौरान हुआ हादसा… एक बच्चे की मौत, एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी… वहीं दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत

जांजगीर। जांजगीर में हुए दो हादसे में दो लोगों की गई है। एक हादसे में 1 बच्चे की मौत हो गयी, वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रैक्टर के इंजन पर बैठक दो बच्चे जा रहे थे। इस दौरान गड्ढे में ट्रैक्टर थोड़ा अनियंत्रित हो गया, जिसके बाद इंजन पर बैठे दो बच्चे नीचे गिर गये। इनमें से 7 साल का एक बच्चा ट्रैक्टर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी, वहीं एक बच्ची भी नीचे गिरी, जो गंभीर रूप से घायल हो गयी। मृतक बच्चा दूसरी कक्षा में पढ़ता है, जबकि बच्ची का अभी दाखिला हुआ था।

एक हादसा पेंड्री पीथमपुर NH-49 नवापारा के पास हुआ। यहां दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामला जांजगीर थाना क्षेत्र का है।

जांजगीर थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि पेंड्री-पीथमपुर नेशनल हाईवे- 49 जो रायपुर से रायगढ़ को जोड़ती है, यहां सोमवार शाम 6 बजे नवापारा गांव के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पर सवार लोग दूर तक फेंका गए। एक बाइक पर 3 लोग सवार थे, वहीं दूसरी बाइक को एक नाबालिग चला रहा था। दोनों बाइक पर सवार चारों लोग सड़क पर दूर-दूर गिरे, तभी एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन कुचलते हुए निकल गई। हादसे में महेंदा निवासी घुरूदा केवट (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। एक बाइक पर सवार तीनों लोग उदयबंद किसी काम से आए हुए थे। वहां से वे वापस घर लौट रहे थे।

वहीं सेवाई निवासी फिरंगी लाल (43 वर्ष) और उसका बेटा करुणा सागर केवट (19 वर्ष) दोनों गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। करुणा सागर केवट बाइक चला रहा था। मृतक घुरूदा केवत किसान है। वो घायल फिरंगी लाल का रिश्ते में चाचा लगता था। मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार नाबालिग लड़के का नाम कुणाल कोसले (16 वर्ष) है। वो ठठारी थाना जैजैपुर जिला सक्ती का रहने वाला है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है और दाएं पैर के दो टुकड़े हो गए हैं।

परिजनों ने बताया कि वह अपने दादा जी को छोड़ने पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुटराबोड आया हुआ था। घायल नाबालिग को प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों बाइक को सिटी कोतवाली थाने में रखा है।

दूसरी घटना जांजगीर थाना क्षेत्र के खोखरा छोटी नहर सायफन के पास की बतायी जा रही है। रोजगार गारंटी में काम करने दोनों के माता पिता गये थे। इसी दौरान दोनों बच्चे अपने मम्मी-पापा को स्कूल नही जाने की बात बताने जा रहे थे। इस दौरान वो एक ट्रैक्टर पर बैठ गये। ट्रैक्टर चालक ने बहुत ही लापरवाही से दोनों बच्चों को इंजन पर बैठाकर तेजी से ट्रैक्टर चलाया, झटके की वजह से दोनों बच्चे नीचे गिर गई। मृतक बच्चे का नाम जय बरेठ है, वहीं दूसरी बच्ची का नाम निधि बरेठ है।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गयी है। निधि को उपचार के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग