छत्तीसगढ़ में हुई अनूठी शादी: दो प्रेमिकाओं से एक मंडप में प्रेमी ने रचाई शादी, दोनों दुल्हनें बच्चों के साथ मंडप में बैठीं, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर एक शादी चर्चाओं में है। छत्तीसगढ़ में एक दुल्हे ने एक ही मंच पर दो दुल्हन के साथ सात फेरे में लिये। अब इस अनूठी शादी का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कमाल की बात ये है कि शादी के पहले ही दुल्हा दो बच्यियों का बाप भी बन गया।

मामला कोंडागांव के इरागांव का है, जहां उमला गांव में सैंकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में दुल्हा रजन सिंह ने दो दुल्हन के साथ शादी की। शादी के दौरान दो बच्चियां भी अपनी-अपनी मां और पिता की शादी का गवाह बनी। शादी के बाद दुल्हा ने कहा कि हमलोग सब साथ रहेंगे।

यह शादी केशकाल के ईरागांव क्षेत्र के ग्राम उमला में रचाई गई। ग्राम आडेंगा निवासी दुर्गेश्वरी मरकाम के परिवार वालों ने पहले गांव के रजनसिंह सलाम से शादी का प्रस्ताव रखा था। दोनों की समाज के बीच सगाई भी करा दी गई और दुर्गेश्वरी रहने के लिए रजनसिंह के घर आ गई। कुछ माह बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया। इस बीच रजनसिंह को आंवरी की सन्नो बाई गोटा से भी प्रेम हो गया।
एक से सगाई हुई, दूसरी से भी प्यार हो गया।

दोनों युवतियों ने भी समाज के सामने दी रजामंदी
रजनसिंह और सन्नों का प्रेम प्रसंग इतना आगे बढ़ा कि वह भी गर्भवती हो गई। उसने भी एक बेटी को जन्म दिया। इसका पता जब लोगों को चला तो बातें शुरू हो गईं। इस पर रजनसिंह ने परिवार से बात की। समाज की बैठक हुई और दोनों युवतियों ने रजनसिंह के साथ शादी की हामी भर दी। दोनों को ऐतराज नहीं था। फिर समाज की रजामंदी से रजनसिंह ने दोनों युवतियों से शादी का फैसला ले लिया।
शादी के कार्ड में छपवाया दोनों का नाम।

शादी कार्ड में दोनों युवतियों का नाम लिखे गए
आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष सोनूराम मंडावी ने बताया कि समाज और परिवार की रजामंदी के बाद शादी कार्ड छपवाए गए। उसमें दोनों ही युवतियों का नाम लिखवा दिया। 8 मई को लगन और टिकावान रखा गया। इस शादी में ग्राम उमला समेत आसपास के 500 से 600 लोग आशीर्वाद देने पहुंचे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CBI की बड़ी कार्रवाई: छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में...

रायपुर. सीबीआई ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली के कुल 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ में CBI ने...

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...