आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां
डेस्क। कवर्धा शहर के लालपुर रोड पर स्थित कांग्रेस पार्षद के लॉज “दक्ष पैलेस” में पुलिस द्वारा छापा मारा गया। बताया जा रहा है की आपत्तिजनक हालातों में कई युवक और युवतियां मिले हैं। इस घटना के पश्चात, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की शुरुआत करते हुए मामले की जांच में जुट गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक ये लॉज कांग्रेस पार्षद का है। इस लॉज में पुलिस को लंबे समय से अवैध गतिविधि की शिकायत मिल रही थी। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में भी शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार बदलने के बाद अब लॉज में चल रहे अवैध गतिविधि की कार्रवाई शुरू हुई है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
इधर पुलिस की छापेमारी के बाद से ही पार्षद अंडर ग्राउंड हो गया है। पुलिस इस मामले में पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।