दुर्ग-भिलाई में ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी: टैफिक पुलिस ने लगाए 10 चेकिंग पॉइंट… ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से 12 गाड़ियां जब्त, 10-10 हजार रूपय के फाइन के साथ लाइसेंस भी रद्द, आज 26 जगहों पर चेकिंग

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चालू है। शुक्रवार को शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन चालकों के 12 वाहनों को जब्त किया गया है। यातायात पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम से देर रात तक 10 फिक्स पॉइंट बनाकर ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग की गई। प्रत्येक वाहन चालकों पर न्यायालय द्वारा 10.000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया और लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई। शनिवार को भी यातायात पुलिस द्वारा 26 चेंक पाइंट में चेकिंग की जा रही है।

दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा होली त्यौहार को देखते हुए और रात्रि के समय सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण शराब सेवन कर वाहन चलाना पर अकुंश लगाने हेतु यातायात पुलिस को दिये गये सख्त निर्देश के परिपालन पर ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर और सतांनद विध्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम 06.00 बजे से रात12.00 बजे तक जिले के अंतर्गत 10 फिक्स पाइंट बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले की विरूद्ध विशेष अभियान कार्रवाई की गई।

चेकिंग के दौरान वाहन चालक को ब्रेथ एनलाइजर मशीन से चेक करने पर 12 वाहन चालक शराब सेवन करना पाया गया जिसे वाहन जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु आज न्यायालय में पेश किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालक पर 10,000-10.000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया और साथ ही परिवहन विभाग को संबंधित वाहन चालक का लाइसेंस सस्पेड करने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बनाये गये 26 फिक्स पाइंट पर शनिवार से व्हाहों की चेकिंग प्रारंभ की जावेगी जो भी वाहन चालक शराब सेवन करना पाया गया उसका वाहन दिनांक 26 मार्च को न्यायालय प्रस्तुत किया जावेगा साथ ही मोडिफाईड सायलेंसर से हुड़दंग करने वाले वाहन चालक, तीन सवारी, बिना नंबर, ब्लेक फिल्म वाले वाहन भी जब्त किये जायेगें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग