दुर्ग मेयर अलका बाघमार दिखी सख्त: अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण… व्यापारियों को निगम ने दी चेतावनी, सड़क और नालियों से कब्जा हटाने दिए निर्देश

दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र के पुराना पुलिस थाना के पीछे हटाए गए अतिक्रमण स्थल का मेयर अलका बाघामर ने बेहतर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने नाली और सड़क सीमा पर दुकान सजाकर रखने वालों को व्यवस्थित ढंग से व्यपार करने की बात कही। सभी दुकानदार एक साथ एक लाइन से लगाने के निर्देश दिए। यदि दुकानदार ऐसा नही करते है तो उनपर जुर्माना के साथ कार्रवाही करने हेतु बाजार अधिकारी संजय ठाकुर को निर्देशित किया उन्होंने दुकानदारों को यातायात व्यवस्था पर सहयोग करने की अपील की,कहा पार्किंग व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए एवं चलन सड़क पर मार्किंग किया जाने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी से कहा सड़क बाधित अतिक्रमणों को हटावाकर व्यवस्थित ढंग से लगवाने के लिए कहा सड़क सीमा पर अतिक्रमण बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के मौके पर सभापति श्याम शर्मा,राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर,सांस्कृतिक विभाग प्रभारी श्रीमती हर्षिका संभव जैन,बाजार अधिकारी संजय ठाकुर,शशिकांत यादव,ईश्वर वर्मा के अलावा जीतेन्द्र सिंह राजपूत मौजूद रहें।

सड़क पर सज रहे अवैध बाजार,नालियों पर व्यापारियों का कब्जा,शहर की सड़कों और नालियों से अवैध कब्जा हटाकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने पटेल चौक से पुराना दुर्ग थाना का निरीक्षण किया!बारिश के दिनों में जलभराव की परेशानी से निपटने के लिए अभी से नालियों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को बाजार को सुव्यवस्थित बनाने के लिए निरीक्षण करते हुए।

दुकानों में प्लास्टिक डिस्पोजल का इस्तेमाल बंद करने की दी हिदायद।सड़क व नालियों में अतिक्रमण के कारण इससे न केवल यातायात की समस्या उत्पन्न हो रही है, बल्कि शहर की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। नगर निगम प्रशासन ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है। नगर निगम ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि वे सड़कों और नालियों पर कब्जा न करें, ताकि यातायात और स्वच्छता से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस दिशा में नगर निगम प्रशासन ने निगरानी और अतिक्रमण हटवाना अभियान शुरू कर दिया है। इसका मकसद है शहर की सड़कों और नालियों से अवैध कब्जा हटाकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मेकाहारा अस्पताल में बाउंसरों ने पत्रकार से की मारपीट,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल में रविवार रात को रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे एक पत्रकार के साथ सुरक्षा में तैनात निजी...

विधायक देवेंद्र यादव ने की भेंट मुलाकात: आम लोगों...

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आज सेक्टर 5 कार्यालय में स्थानीय नागरिकों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं। भेंट मुलाक़ात करने शहर...

भिलाई में Dream 11 में जॉब दिलाने के नाम...

भिलाई। भिलाई में ड्रीम 11 ऐप में काम दिलाने के नाम पर युवक के किडनैपिंग मामले में एक और आरोपी को दुर्ग पुलिस ने...

छत्तीसगढ़ में पहली बार इंजीनियरिंग के साथ श्रीमद्भागवत गीता...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने इंजीनियरिंग शिक्षा को विस्‍तार दिया है। अब सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों...

ट्रेंडिंग