भिलाई के हैवी इंडस्ट्र्रियल एरिया में मजदूर की मौत के बाद उद्योग संचालक के खिलाफ FIR…करंट लगने से हुई थी मजदूर की मौत

भिलाई। औद्योगिक नगरी भिलाई में संचालित उद्योग-कारखानों में सुरक्षा मापदंडों का उल्लंघन किया जा रहा है। लगातार हादसे भी इसके प्रमाण है। कई मामलों में उद्योग संचालक के खिलाफ कार्रवाई होती है। आज ताजा मामला इसी से संबंधित है। 3 माह पहले वेल्डिंग मशीन में करंट प्रवाह होने से मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद कंपनी संचालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

पुलिस ने प्लाट नंबर 11 हैवी इंडस्ट्रीयल एरिया हथखोज स्थित कोमल वायर्स संचालक के खिलाफ धारा 304-ए के तहत कार्रवाई की गई है। भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि 1 अक्टूबर 2021 को गणेश नगर रावणभाठा, जामुल थाना जामुल निवासी पूरन निर्मलकर ने शिकायत किया था कि वह कोमल वायर्स में काम करता है।

कोमल वायर्स प्लाट नंबर 11 हैवी इंडस्ट्रीयल एरिया हथखोज भिलाई में काम करते समय करीबन 10.30 बजे उमेश साहू 24 वर्ष निवासी जामुल का बट वेल्डिंग मशीन में विद्युत प्रवास होने से चिपकने से मौत हो गई।

खबर लगने पर भिलाई-3 पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। उसके बाद घटना को जांच में लिया। जांच के दौरान पंचानों एवं गवाहों के कथन निरीक्षण, पीएम रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि कोमल वायर्स हथखोज के संचालक के द्वारा मजदूरों को काम करते समय पर्याप्त सुरक्षा उपकरण न देना और करेंट सप्लाई में वायर वगैरह का रख रखाव सही ढंग से नहीं करने की लापरवाही सामने आई। इसकी वजह से कोमल वायर्स में काम करने वाले मजदूर उमेश साहू की मौत हो गई। पुलिस ने पहले मर्ग कायम किया उसके बाद कार्रवाई की गई।

पुलिस ने अपनी जांच में पाया
सउनि गोरखनाथ हरिचंद्र चौधरी थाना भिलाई-3 मौत करंट लगने से हुई थी। विवरण में सूचक हमराह मुकेश ठाकुर के थाना हाजिर आकर रिपोर्ट में बताया कि वायर्स प्लाट नंबर 11 हैवी इंडस्ट्रीयल कंपनी हथखोज में विगत 1 साल से अपने साथी उमेश साहू के साथ में जीआई वायर बनाने का काम करता है।

घटना दिनांक को सुबह 10.30 बजे जीआई काम अपने साथी उमेश के साथ में कर रहा था। उसी समय जीआई वायर बनाते समय जीआई तार को वेल्डिंग मारते समय उमेश के दाहिने हाथ को करंट लग गया। इससे उमेश के गिर जाने पर छोटू ने मेन स्वीच को बंद किया। जिसे इलाज के लिए सुपेला अस्पताल ले गये थे। जिसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ब्लैक में शराब बेचने वालों के खिलाफ दुर्ग पुलिस...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में अवैध शराब बेचने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पुलिस भी अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसे आरोपियों के...

दुर्ग में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पहले 3 आरोपियों...

दुर्ग। दुर्ग में हलवाई ठेकेदार की अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस से सुलझा लिया है। पैसों के लेनदेन की बात को लेकर आरोपियों...

बिरनपुर हिंसा में CBI ने दर्ज की 12 लोगों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर में भुवनेश्वर साहू की हत्या की जांच के लिए CBI ने FIR दर्ज कर लिया है। केंद्रीय...

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता की गला रेत...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर से नक्सलियों ने एक नेता की हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की...

ट्रेंडिंग