Bhilai Times

CG में कोरोना अलर्ट: प्रदेश में कोरोना की तेज रफ्तार ने बढ़ाई चिंता… दुर्ग समेत इन जिलों में बढ़ रहा कोविड केस… मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के दिए निर्देश

CG में कोरोना अलर्ट: प्रदेश में कोरोना की तेज रफ्तार ने बढ़ाई चिंता… दुर्ग समेत इन जिलों में बढ़ रहा कोविड केस… मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के दिए निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने निर्देश दिए है। प्रदेश में कोरोेना ने चिंता बढ़ा दी है।

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 500 से ज्यादा हो गये हैं। वहीं हर दिन औसतन 80-100 मरीज प्रदेश में मिल रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को 130 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कियाहै।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी किया है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव ने कोरोना से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है।

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के भी निर्देश दिये हैं। आपको बता दें कि राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में हाल के दिनों कोरोना के मरीज काफी मिले हैं। प्रदेश में कोरोनी की तेज रफ्तार काफी चिंताजनक है। खासकर राजधानी रायपुर में स्थिति काफी खराब दिख रही है।


Related Articles