दुर्ग। दुर्ग जिले में शिक्षा के समग्र विकास तथा विद्यार्थियों को शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु शासकीय शालाओं की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। मरम्मत अंतर्गत 425 कार्य प्रस्तावित है तथा इसके लिए प्रशासन ने 98.12 प्रतिशत कार्याे की स्वीकृति दी है। जिसके अंतर्गत शौचालय, छत, सीपेज, लीकेज पाइप लाईन्स एवं बाउन्ड्री वॉल की मरम्मत तथा स्वच्छ पेयजल व बिजली की व्यवस्था इत्यादि कार्य शामिल है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने समीक्षा बैठक में मानसून व नवीन सत्र शुरू होने से पहले मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थी मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहें।


