ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत (छोटू) को मिली जान से मारने की धमकी: ऑफिस में भेजा डाक से धमकी भरा पत्र, लिखा…

भिलाई। “छोटू क्यों इतनी दुश्मनी पाल रहा है। पूरे शहर में दुर्ग से रायपुर तक तेरे पीछे आदमी लोग मारने के लिए आदमी बाहर से आ गए हैं। इतना पैसा क्या करेगा। लोगों का काम मत छीनों।”
ये धमकी भरी लाइन के साथ पत्र छत्तीसगढ़ के बड़े ट्रांसपोर्टर्स में शूमार इंद्रजीत सिंह (छोटू) को मिला है। HTC के संचालक ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत ने इसकी शिकायत दुर्ग एसपी से की। तत्काल थाने में पत्र भेजने वाले अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही दुर्ग पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा में दो जवान भी दिए हैं। छोटू की जान को खतरा है। इसे देखते हुए दुर्ग पुलिस ने दो जवानों को सुरक्षा में लगाया है। पुलिस ने आवेदन और पत्र को आधार बनाकर अज्ञात के खिलाफ़ धारा 507 के तहत केस दर्ज किया है।

हथखोज में छोटू की कंपनी है। इसलिए भिलाई-3 पुलिस ने गुरुवार को सूर्य विहार निवासी इंद्रजीत की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 3 जनवरी को छोटू को उसके हथखोज स्थित आफिस के पते पर पत्र मिला है। पत्र में भेजने वाले का नाम पता नहीं लिखा है। मामले में पुलिस से सुरक्षा भी मांगी। इसके बाद दो जवानों की तैनाती की गई है।

छोटू ने बताया कि उनका ऑफिस 48/ए ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में हैI वर्तमान में वो सूर्या विहार फेस 2 बी/25 चौकी स्मृतिनगर TI माल के पीछे रहते हैं। ट्रांसपोर्ट बिसनेस के मामले को लेकर उनका कुछ दिन पहले भूपेंद्र ट्रांसपोर्ट के संचालक भूपेंद्र यादव छोटू से विवाद हुआ था। भूपेंद्र यादव ने भट्ठी थाने में कुछ महीने पहले इंद्रजीत उर्फ छोटू के खिलाफ उनका काम छीनने और मारपीट करने की शिकायत भी की थी। इसके बाद इंद्रजीत ने भी काउंटर केस दर्ज कराया था। इंद्रजीत सिंह छोटू का कहना है कि भूपेंद्र यादव सेक्टर 2 में ही रहता है। वहीं से धमकी भरा लेटर पोस्ट किया गया है। इसलिए ऐसी आशंका है कि ये काम उन्हीं लोगों में से किसी एक का है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – प्रेमिका ने भागने से किया मना तो...

प्रेमिका ने भागने से किया मना तो प्रेमी ने दे दी जान डेस्क। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है।‌...

22 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म: CBSE ने 12वीं...

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के बाद 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं. 12वीं की परीक्षा में कुल 17 लाख से...

दुर्ग जिले में फिर से चाकू बाजी: शादी समारोह...

भिलाई। दुर्ग जिले में एक बार फिर से चाकूबाजी का मामला सामने आया हैं। दरहसल जामुल थाना क्षेत्र में एक शादी कार्यक्रम में दो...

कारोबारी ने किया आत्महत्या: ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों को...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक कारोबारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि, कारोबारी ने ऑनलाइन सट्टा ऐप...

ट्रेंडिंग