जशपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम शबाब खान को एसडीएम पद से हटा कर कलेक्टर आफिस अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर प्रदीप राठिया को एसडीएम फरसाबहार बनाया गया है। हालांकि पहले से ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि शवाब खान पर कभी भी तबादले की गाज गिर सकती है।
