IPS ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ को मिले 9 नए आईपीएस अफसर… केंद्र ने किया 2020 बैच के आईपीएस का कैडर आबंटन… दो को होम कैडर, 7 अदर स्टेट के होंगे, देखिए लिस्ट

रायपुर। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने 2020 बैच में चयनित आईपीएस को कैडर अलॉट कर दिया है। 2020 यूपीएससी से आईपीएस बने 200 आईपीएस अफसरों में से 9 को छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है। इनमे से दो होम कैडर के अफसर होंगे। यूपीएससी में 94 से लेकर 674 रैंक तक लाने वाले अफसरों को छतीसगढ़ कैडर मिला है। छत्तीसगढ़ को 9 आईपीएस मिले हैं।

जाने छतीसगढ़ कैडर अलॉट होने वाले 9 अभ्यर्थियों के बारे में:-
94 रैंक के जनरल कैटेगिरी के आकाश कुमार श्रीमाल को छतीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है। वे कवर्धा के रहने वाले हैं और एनआईटी रायपुर से अपनी पढ़ाई उन्होंने पूरी की है। प्रथम प्रयास में ही वे आईपीएस सलेक्ट हुए हैं। आकाश जनरल कैटेगिरी से आते हैं। 2020 यूपीएससी में भी आकाश का चयन हुआ पर उनकी रैंक पीछे चली गयी उनका 317 रैंक आया है। उनके पिता व्यवसायी है।

बिहार के अमन कुमार झा ने 400 रैंक लाकर यूपीएससी क्वलिफाई किया था . उन्होंने जनरल कैटेगिरी से यूपीएससी पास की है। उन्हें छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है। महाराष्ट्र के अक्षय प्रमोद सबदारा ने जनरल कैटेगिरी से यूपीएससी में 418 रैंक लाकर आईपीएस बने हैं। उन्हें भी छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है।

2020 में यूपीएससी में 427 वां रैंक लाने वाले जनरल कैटेगिरी के आकाश शुक्ला को होम कैडर अलॉट किया गया है। आकाश मूलतः महासमुंद जिले के पटेवा ग्राम के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास मे सफलता पाई हैं। पहले में वे इंटरव्यू तक पहुँचे दूसरे में प्री भी क्लियर नही हुआ तीसरे में सलेक्ट हुए।

आकाश के सीजी पीएससी में भी 9 वा रैंक आया था। सबसे खास बात उनके परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नही है। आकाश ही सरकारी नौकरी में जाने वाले पहले है। आकाश ने बिना दिल्ली जाए रायपुर के नालंदा परिसर से ही पढ़ाई कर अपनी तैयारी की थी।

448 रैंक लाने वाले रोहित कुमार शाहा को छतीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है। वे पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से है और ओबीसी कैटेगिरी से बिलांग करते हैं। 628 रैंक लाने वाले राजस्थान के रविन्द्र कुमार मीणा को छतीसगढ़ कैडर मिला है। वे एसटी कैटेगिरी से है। 660 रैंक लाने वाले महाराष्ट्र के सुमित कुमार धतारी को भी छतीसगढ़ कैडर मिला है उन्होंने एससी कैटेगिरी से यूपीएससी निकाली है।

670 रैंक लाने वाले दिल्ली के अजय कुमार को छतीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है वे भी एससी कैटेगिरी के है। 674 रैंक लाने वाले उत्तरप्रदेश के उदित पुष्कर को छतीसगढ़ अलॉट हुआ है। वे भी एससी कैटेगिरी से है।

देखें लिस्ट…




खबरें और भी हैं...
संबंधित

महिला महाविद्यालय भिलाई में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार: कॉमर्स...

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई में वाणिज्य विभाग एवं आईक्यूएएस के तत्वाधान में 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्टी का आयोजन 23 एवम 24 अप्रैल 2024...

दुर्ग लोकसभा चुनाव: स्याही लगी उंगली दिखाओ.. किसी भी...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय दुर्ग में व्यापारिक संगठनों की बैठक ली...

CG – महिला प्राचार्य पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक...

महिला प्राचार्य पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां महिला प्रिंसिपल के खिलाफ सोशल...

CG में भीषण सड़क हादसा: रोड के किनारे खड़ी...

CG में भीषण सड़क हादसा जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी है।...

ट्रेंडिंग